27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेके में आरक्षण की मैंने की पहल : भीम सिंह

– पिछड़ा,अति पिछड़ा व महिला को 70 लाख तक के काम में मिलेगा आरक्षणसंवाददाता,पटना.ठेका में एससी-एसटी को आरक्षण मिले. इसके लिए मैंने पहल की थी. इसके लिए पूर्व सीएम नीतीश कुमार को नौ मई 2014 को पत्र लिखा था. इसके बाद 30 जून 2014 को सीएम जीतन राम मांझी को पत्र लिख इन वर्गों के […]

– पिछड़ा,अति पिछड़ा व महिला को 70 लाख तक के काम में मिलेगा आरक्षणसंवाददाता,पटना.ठेका में एससी-एसटी को आरक्षण मिले. इसके लिए मैंने पहल की थी. इसके लिए पूर्व सीएम नीतीश कुमार को नौ मई 2014 को पत्र लिखा था. इसके बाद 30 जून 2014 को सीएम जीतन राम मांझी को पत्र लिख इन वर्गों के उत्थान के लिए आरक्षण की व्यवस्था किये जाने संबंधी सुझाव दिया गया था. पथ निर्माण मंत्री (अतिरिक्त प्रभार) डॉ भीम सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि ठेके में एससी-एसटी को आरक्षण मिलने से आर्थिक सशक्तीकरण बढ़ेगा. संविधान के अनुच्छेद 38 में उल्लेख है कि व्यक्ति से व्यक्ति व समाज से समाज के बीच आर्थिक असमानता न्यूनतम होना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि वैसे वर्ग को आरक्षण की सुविधा मिले. इससे उसका आर्थिक सशक्तीकरण होगा. मांझी सरकार का ठेके में आरक्षण की व्यवस्था ऐतिहासिक है. पिछड़ा,अति पिछड़ा व आरक्षित श्रेणी की महिलाओं को 70 लाख तक के निर्माण कार्य में आरक्षण की सुविधा दिलाने के लिए सरकार तत्पर है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के सचिव को समीक्षा करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ताकि उस पर निर्णय लिया जा सके. विभाग से संचिका मंगा कर उसकी समीक्षा करने पर पाया गया कि काम तो हुआ है,लेकिन प्रस्ताव कमजोर है. उसे सुदृढ़ व मजबूत करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें