– मार्च में कांट्रैक्टर का होगा प्री क्वालिफिकेशन- बड़े कांट्रैक्टर से मांगे गये अनुभव- एडीबी के सहयोग से बनेगा पुल- पुल पर पांच हजार करोड़ खर्च का अनुमानसंवाददाता,पटना.कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर छह लेन पुल के बनने सुगबुगाहट तेज हुई है. लगभग साढ़े नौ किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से होना है. पुल के निर्माण के लिए जून माह में टेंडर निकलेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने टेंडर निकालने से पहले उसकी पूरी तैयारी में जुट गयी है. पुल के निर्माण के लिए बड़े कांट्रैक्टर की जरूरत है. एडीबी ने वैसे कांट्रैक्टर की सूची मांगी है जिसे बड़े-बड़े पुल बनाने का अनुभव है. एडीबी के निदेश पर निगम ने बड़े कांट्रैक्टर को पत्र भेज कर उनका अनुभव मांगा है. उनके द्वारा पूर्व में किये गये पुल निर्माण की जानकारी मांगी है. कांट्रैक्टर को अगले सप्ताह तक अपनी जानकारी देनी है. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बड़े कांट्रैक्टर से प्राप्त अनुभव को एडीबी के पास भेजा जायेगा. एडीबी से सहमति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. पुल के निर्माण के लिए जून माह में टेंडर निकलेगा. इससे पहले मार्च में कांट्रैक्टर का प्री क्वालिफिकेशन होगा. इसमें शामिल कांट्रैक्टर को चयनित कर उसे टेक्निकल व फिनांसियल टेंडर में शामिल किया जायेगा. सूत्र ने बताया कि गंगा नदी पर नये पुल के निर्माण में लगभग पांच हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है. इसमें एडीबी तीन हजार करोड़ सहयोग करेगी जबकि बिहार सरकार अपने हिस्से से दो हजार करोड़ खर्च करेगी.
BREAKING NEWS
जून में निकलेगा गंगा पुल निर्माण का टेंडर
– मार्च में कांट्रैक्टर का होगा प्री क्वालिफिकेशन- बड़े कांट्रैक्टर से मांगे गये अनुभव- एडीबी के सहयोग से बनेगा पुल- पुल पर पांच हजार करोड़ खर्च का अनुमानसंवाददाता,पटना.कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर छह लेन पुल के बनने सुगबुगाहट तेज हुई है. लगभग साढ़े नौ किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण एशियन डेवलपमेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement