पटना: रेल पुलिस के हत्थे चढ़ा सीआरपीएफ का पूर्व जवान संजय कुमार सिंह पटना से एक साथ चार से पांच लैपटॉप चुराने के बाद उसे बनारस के एक बड़े शो रूम में औने-पौने भाव में बेच दिया करता था.
पूछताछ में उसने बताया कि वह स्टेशन के समीप होटल में ठहरता था. महंगे कपड़े व जूते पहन कर पटना जंकशन के वीआइपी वेटिंग रूम में घुस जाता था. पलक झपकते ही वहां से यात्रियों के महंगे लैपटॉप व मोबाइल फोन लेकर चंपत हो जाता था. चुराये गये इन समानों को वह होटल के कमरे में रख देता था.
अगले दिन वह फिर वेटिंग रूम में जाता था और लैपटॉप चुरा कर होटल में पहुंच जाता. एक साथ उसके पास चार से पांच लैपटॉप जमा हो जाते, तब बनारस जाकर सोनी वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बेच दिया करता था. चोरी के माल खरीदनेवाले सोनी वर्ल्ड के मालिक को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी. पटना जंकशन थानाध्यक्ष राम पुकार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद रविवार को संजय को जेल भेज दिया गया.