— धानुक सम्मेलन में बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संवाददाता,पटना पटना उच्च न्यायालय ने संविधान की रक्षा की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि उक्त बात विधान सभा अध्यक्ष द्वारा नीतीश कुमार को जदयू विधान मंडल दल का नेता घोषित करने संबंधी पत्र पर पटना उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश पर कही. वह एसके मेमोरियल हॉल में धानुक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने संवैधानिक कुरसी का मजाक बना दिया है. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी नियमानुकूल काम नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता बनाने संबंधी उनके पत्र से बिहार में एक गंभीर विषय उभरा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के हित की नहीं,बल्कि अपनी चिंता कर रहे हैं. कभी जंगल राज और आतंक राज का विरोध करने वाले नीतीश कुमार आज उन्हीं के साथ खड़े हैं. आज वह भाजपा से पूछ रहे हैं कि सरकार किस पार्टी की चल रही है? भाजपा उनसे पूछना चाहती है कि जीतन राम मांझी को राज्यपाल के पास कौन ले कर गया था? मांझी जी को सीएम किसने बनाया? भाजपा तो हर वर्ग की चिंता करती है. महादलित का अपमान भाजपा बरदाश्त नहीं करेगी. बिहार के मौजूदा राजनीतिक संकट पर भाजपा नजर रख रही है.
BREAKING NEWS
हाइकोर्ट ने की संविधान की रक्षा : मंगल पांडेय
— धानुक सम्मेलन में बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संवाददाता,पटना पटना उच्च न्यायालय ने संविधान की रक्षा की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि उक्त बात विधान सभा अध्यक्ष द्वारा नीतीश कुमार को जदयू विधान मंडल दल का नेता घोषित करने संबंधी पत्र पर पटना उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश पर कही. वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement