23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना के गांव के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर, पड़ताल जारी

पटना: स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार शाह की हत्या के पीछे पुलिस का अनुसंधान जिस राह पर है, उससे संकेत मिलते हैं कि हत्या के पीछे अपने ही लोगों का हाथ है. पुलिस को कुछ क्लू हाथ लगे हैं. अनुसंधान की शुरुआत मुन्ना के वैशाली जिले के महुआ गांव से हुई है. पुलिस अनुसंधान की दिशा […]

पटना: स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार शाह की हत्या के पीछे पुलिस का अनुसंधान जिस राह पर है, उससे संकेत मिलते हैं कि हत्या के पीछे अपने ही लोगों का हाथ है. पुलिस को कुछ क्लू हाथ लगे हैं. अनुसंधान की शुरुआत मुन्ना के वैशाली जिले के महुआ गांव से हुई है. पुलिस अनुसंधान की दिशा सही होने का दावा कर रही है. हत्या के पीछे प्रापर्टी और पैसे के लेन-देन का विवाद हो सकता है. पुलिस की निगाह मुन्ना के गांव के लोगों पर है. पड़ताल जारी है.

बारीपथ में शनिवार की रात गोली मार कर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या किये जाने के बाद पुलिस तेजी से जांच कर रही है. शुरुआती पड़ताल में मुन्ना के मोबाइल नंबर के सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज से जो साक्ष्य इकट्ठा किये गये हैं, उसके आधार पर पुलिस टीम को महुआ भेजा गया है. खास बात यह है कि पुलिस गोपनीय ढंग से जांच कर रही है. अभी तक गांव में मौजूद मुन्ना के परिजनों से पुलिस ने संपर्क नहीं किया है.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो हत्या के पीछे करोड़ों की प्रापर्टी या फिर लेन-देन का मामला हो सकता है. हालांकि, पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने की बात को भी जांच के केंद्र में रखा है, लेकिन अभी तक इस कड़ी में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिले हैं. लेकिन पुलिस का दवा है कि बहुत जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा. हत्या के बाद दुकान बंदी व पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करने वाले सर्राफा संघ ने मंगलवार को दुकान खोला. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने पुलिस को मामले के खुलासे के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि हर हाल में हत्या का मामला खुलना चाहिए.

20 साल पहले परसा बाजार से महुआ में बसा था मुन्ना का परिवार
आज से करीब 20 साल पहले परसा बाजार के रहनेवाला मुन्ना का परिवार महुआ जाकर बस गया था. ज्वेलरी का काम महुआ से ही शुरू हुआ. पहले मुन्ना यहां की दुकान देखता था. करीब छह साल पहले मुन्ना पटना आ गया और बाकरगंज में ज्वेलरी की थोक दुकान खोली. इसके बाद उसने महेंद्रू कॉलोनी में मकान लिया और पत्नी व बच्चों के साथ यहीं रहने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें