23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में बंद रहीं दुकानें

हाजीपुर. महुआ के स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार उर्फ राजू की पटना के बाकरगंज में गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के खिलाफ जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया. आक्रोशित व्यवसायियों ने जुलूस निकाल कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मृतक के परिवार को मुआवजा और स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा […]

हाजीपुर. महुआ के स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार उर्फ राजू की पटना के बाकरगंज में गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के खिलाफ जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया. आक्रोशित व्यवसायियों ने जुलूस निकाल कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मृतक के परिवार को मुआवजा और स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर नारेबाजी की. विदित हो कि मुन्ना कुमार की हत्या रविवार की रात पटना में तब कर दी गयी थी, जब वह अपने पुत्र के बर्थ डे पर केक लेकर घर जा रहा था. हाजीपुर नगर के अलावा जढुआ बाजार, बिदुुपुर, महनार, देसरी, सहदेई बुजुर्ग, जंदाहा, पातेपुर, राजापाकर, महुआ, सराय, गोरौल, भगवानपुर, पटेढी बेलसर, वैशाली, लालगंज, मंसुरपुर की दुकानें बंद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें