27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचएआइ ने पेड़ काटे अधिक, पौधे लगाये कम

वन विभाग ने जतायी आपत्तिसंवाददाता, पटना बिहार में छह नेशनल हाइवे के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए वन विभाग ने वन भूमि मुहैया कराने में उदारता तो दिखायी, लेकिन राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकारण ने उसकी शर्तें पूरी नहीं कीं. शर्त यह थी कि उसे 8325 पौधे लगाने होंगे. लेकिन, एनएचएआइ ने अब तक मात्र 2792 […]

वन विभाग ने जतायी आपत्तिसंवाददाता, पटना बिहार में छह नेशनल हाइवे के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए वन विभाग ने वन भूमि मुहैया कराने में उदारता तो दिखायी, लेकिन राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकारण ने उसकी शर्तें पूरी नहीं कीं. शर्त यह थी कि उसे 8325 पौधे लगाने होंगे. लेकिन, एनएचएआइ ने अब तक मात्र 2792 पौधे ही लगाये हैं. वन विभाग ने इस पर आपत्ति जताते हुए एनएचइआइ को पत्र लिखा है. छह एनएच के निर्माण और चौड़ीकरण के दौरान एनएचएआइ ने 6622 वृक्षों की कटाई की है. इसकी मुआवजा राशि के रूप में 1.54 करोड़ का भुगतान भी कर दिया है, लेकिन पौधे लगाने में वह अत्यंत सुस्त है. अक्तूबर, 2014 तक ही पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था. वृक्षों की कटाई व पौधारोपण की स्थिति एनएच कहां से कहां तक कटे लगे एनएच-78 बिहटा-दनियावा-चंडी-सरमेरा 168 285एनएच-30 पटना-बख्तियारपुर 955 497एनएच-30 अनिसाबाद-दीदारगंज 600 506एनएच-30 पटना-बक्सर 684 700एनएच-84 बिहटा-सोन ब्रिज 184 102एनएच-80 मोकामा-मुंगेर 845 602

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें