संवाददाता,पटनाजीतन राम मांझी खेमे के प्रमुख रणनीतिकार उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने सोमवार को पूर्व सीएम नीतीश कुमार को ढोंगी बताते हुए उन पर हमला बोला. सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विश्वास मत तो सदन के फ्लोर पर तय है, लेकिन नैतिक रूप से नीतीश कुमार हार चुके हैं. वह हीन भावना के कारण डिप्रेशन में चले गये हैं. उनके चरित्र पर यह दोहरा दाग लग गया है और वह त्यागी पुरुष बनना चाहते थे. अब लग रहा है कि वह कुरसी के बिना नहीं रह सकते हैं. देश में ऐसा उदाहरण नहीं देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि पहले जीतन राम मांझी को अस्थिर करने में जदयू के कई मंत्री और नेता लगे रहते थे. तब लगता था कि नीतीश कुमार की आड़ में ये अपनी रोटी सेंक रहे थे,लेकिन वर्तमान परिदृश्य को देख कर यह लगता है कि कुरसी के बिना नीतीश कुमार नहीं रह सकते हैं और पूरे प्रकरण में उनकी भूमिका अहम है. उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. जीतन राम मांझी पहले ही कह चुके थे कि जिस दिन कहेंगे, वह कुरसी छोड़ देंगे. फिर इस तरह के षड्यंत्र की क्या जरूरत थी. कर्पूरी जयंती समारोह में मंच पर चार कुरसियां लगी थीं. इसमें जीतन राम मांझी को जगह नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि दलित अधिकारियों और पदाधिकारियों को भी वर्तमान घटनाक्रम के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.
BREAKING NEWS
नैतिक रूप से हार चुके हैं नीतीश : भीम,सं
संवाददाता,पटनाजीतन राम मांझी खेमे के प्रमुख रणनीतिकार उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने सोमवार को पूर्व सीएम नीतीश कुमार को ढोंगी बताते हुए उन पर हमला बोला. सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विश्वास मत तो सदन के फ्लोर पर तय है, लेकिन नैतिक रूप से नीतीश कुमार हार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement