संवाददाता.पटनाराजभवन से अगर मंगलवार की दोपहर तक कोई संदेश नहीं आया, तो जदयू विधायक दल के नेता नीतीश कुमार अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली रवाना होंगे. नीतीश खेमा राजभवन की ओर से लंबी तारीख का इंतजार नहीं करेगा. नीतीश कुमार के साथ सवा सौ विधायकों का जत्था दिल्ली जायेगा, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष विधायकों की परेड करायी जायेगी. सूत्र के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रपति भवन में नीतीश कुमार को प्रणब मुखर्जी से मुलाकात का समय मिल सकता है. रणनीति यह है कि मंगलवार की दोपहर तक राजभवन से किसी संदेश का इंतजार किया जाये. संदेश आ जाने पर उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनेगी. लेकिन, यदि कोई संदेश नहीं आया, तो विधायकों की टीम के साथ नीतीश कुमार दिल्ली के लिए कूच कर जायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसकी तैयारी की पुष्टि की है.जदयू के अलावा राजद, कांग्रेस व भाकपा के विधायकों को दिल्ली चलने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए विमान के टिकटों की प्रबंध किया जा रहा है. जदयू सूत्रों के मुताबिक इंडिगो एयरवेज में 75 से अधिक सीटें आरक्षित करायी गयी हैं. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किये जाने के बाद खुद नीतीश कुमार ने भी इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा कि यदि राजभवन से कोई निर्णय लिये जाने में देरी या आनाकानी होती है, तो वह चुप नहीं बैठेंगे. विधायकों के साथ दिल्ली जाकर राष्ट्रपति के समक्ष हस्तक्षेप की गुहार लगायेंगे. जदयू को उम्मीद है कि राज्यपाल लंबा इंतजार नहीं करायेंगे. जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
दोपहर तक नहीं आया संदेश, तो विधायकों के साथ नीतीश दिल्ली कूच करेंगे
संवाददाता.पटनाराजभवन से अगर मंगलवार की दोपहर तक कोई संदेश नहीं आया, तो जदयू विधायक दल के नेता नीतीश कुमार अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली रवाना होंगे. नीतीश खेमा राजभवन की ओर से लंबी तारीख का इंतजार नहीं करेगा. नीतीश कुमार के साथ सवा सौ विधायकों का जत्था दिल्ली जायेगा, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement