अगले माह निकाली जायेगी अंतिम नामांकन लिस्ट लाइफ रिपोर्टर @ पटनाकेंद्रीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. फरवरी से लेकर मार्च तक चलनेवाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय में चलेगी. पटना में चार केंद्रीय विद्यालय में नामांकन लिये जायेंगे. नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन ही होगी. क्लास वन के लिए नामांकन लिये जायेंगे. एडमिशन की फाइनल लिस्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी की जायेगी. इस बार केवी संगठन में तीनों सेना प्रमुख के लिए भी कोटा रखा गया है. सभी केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन फॉर्म सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिल रहे हैं. इस दौरान स्कूलों में टीचर्स की टीम एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की भी चेक करेगी. साथ ही अभिभावकों को एडमिशन के संबंध में भी गाइड किया जायेगा, जिससे एडमिशन संबंधी किसी तरह की गलती न हो. यदि किसी अभिभावक ने गलत फॉर्म भर दिया और उसे जमा किया, तो उनके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जायेगा. इन डॉक्यूमेंट्स की है जरूरत – बच्चे की उम्र 31 मार्च तक पांच साल की होनी चाहिए. एडमिशन के लिए अभिभावकों का आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र और जन्म तिथि प्रमाणपत्र देना होगा. केटेगरी की प्राथमिकता – केंद्र सरकार के कर्मचारी- ऑटोनॉमस बॉडी कर्मचारी- बैंक और एलआइसी कर्मचारी – राज्य सरकार कर्मचारी- बिजनेस पर्सन नामांकन के लिए सीटों की स्थिति केवी-वन, कंकड़बाग – मॉर्निंग शिफ्ट – 200, दोपहर शिफ्ट – 120 केवी-टू , बेली रोड – मॉर्निंग शिफ्ट – 160, दोपहर शिफ्ट – 40 केवी-3, दानापुर कैंट – मॉर्निंग शिफ्ट – 120केवी-4, खगौल – सिंगल शिफ्ट – 160 सीट
BREAKING NEWS
शुरू हुई केंद्रीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया
अगले माह निकाली जायेगी अंतिम नामांकन लिस्ट लाइफ रिपोर्टर @ पटनाकेंद्रीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. फरवरी से लेकर मार्च तक चलनेवाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय में चलेगी. पटना में चार केंद्रीय विद्यालय में नामांकन लिये जायेंगे. नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन ही होगी. क्लास वन के लिए नामांकन लिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement