अब नये नगर आयुक्त के लिए असमंजस की स्थिति है कि किस योजना को क्रियान्वित किया जाये. सोमवार को पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में करीब 20 वार्ड पार्षद नगर आयुक्त के दफ्तर में योजना पूरी करने की मांग को लेकर गये. करीब आधे घंटे तक योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ. विपक्षी पार्षदों का कहना था कि 12 लाख की योजना को वैध तरीके से पारित किया गया है,जिसे क्रियान्वित करने में विलंब क्यों हो रहा है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि योजनाओं पर विचार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. मौके पर सीता सिन्हा, तरुणा राय, मीना कुमारी, अशोक कुमार ठाकुर, संजय कुमार सिंह व सुनील कुमार समेत वार्ड पार्षद शामिल थे.
Advertisement
नहीं आये मंत्री, नगर निगम की समीक्षा बैठक टली
पटना: नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को होनेवाली समीक्षा बैठक स्थगित हो गयी. बैठक नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में होनी थी. पिछले दो वित्तीय वर्षो में चयनित व क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ ठोस कचरा प्रबंधन पर गहन विचार-विमर्श किया जाना था, लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए बैठक स्थगित […]
पटना: नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को होनेवाली समीक्षा बैठक स्थगित हो गयी. बैठक नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में होनी थी. पिछले दो वित्तीय वर्षो में चयनित व क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ ठोस कचरा प्रबंधन पर गहन विचार-विमर्श किया जाना था, लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए बैठक स्थगित करनी पड़ी. बैठक के विरोध में विपक्षी पार्षद डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में जुटे.
योजना पास करने को लेकर असमंजस में आयुक्त : अक्तूबर 2014 में मेयर की अध्यक्षता में स्थायी समिति और बोर्ड की बैठक में वार्ड के विकास के लिए 16 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति दी गयी. वहीं 21 अक्तूबर 2014 को डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में विशेष निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड के विकास के लिए 12-12 लाख की योजना स्वीकृत की गयी.
निगरानी की टीम जांच के लिए पहुंची
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निगम मुख्यालय में संचिकाओं की जांच शुरू कर दी है. सोमवार को भी चार सदस्यीय निगरानी ब्यूरो की टीम नगर आयुक्त कार्यालय पहुंची और संचिका मांगी. नगर आयुक्त ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. उनसे संपर्क कर लें. साथ ही संचिका लेने पर रिसीव करने का भी निर्देश दिया. निगरानी की टीम ने पूर्व नगर आयुक्त द्वारा उपलब्ध करायी फोटो कॉपी रिपोर्ट को सत्यापित करने की बात रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement