पटना: अभी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट में साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स संकाय की ही पढ़ाई होती थी,लेकिन अब एग्रीकल्चर (कृषि)को भी इंटर के विद्यार्थी संकाय के रूप में पढ़ सकेंगे. अभी तक साइंस में मैथेमेटिक्स और बायोलॉजी संकाय से पढ़ाई होती थी, लेकिन अब एग्रीकल्चर को सब्जेक्ट के रूप में लेकर विद्यार्थी इंटरमीडिएट कर पायेंगे.
2016 से इसे शुरू करने की योजना है. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. एससीइआरटी सिलेबस को तैयार कर रहा है. 11 वीं का सिलेबस तैयार है और 12 वीं के सिलेबस बन रहे हैं. इसे भी जल्द पूरा किया जायेगा.
थ्योरी के साथ होगी प्रैक्टिकल की पढ़ाई
इंटरमीडिएट एग्रीकल्चर के लिए भी पांच सौ अंक हैं. इसमें थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल के लिए अलग-अलग अंक रखे जायेंगे. विद्यार्थी को एग्रीकल्चर से इंटर का सर्टिफिकेट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिलेगा. जल्द ही इसकी जानकारी बिहार बोर्ड को भी उपलब्ध करवा दी जायेगी. सिलेबस बनने के बाद टीचर्स की नियुक्ति और इन्फ्रास्ट्रक्चर को सही किया जायेगा. इसके बाद इसे लागू कर दिया जायेगा. एससीइआरटी के मिली जानकारी के अनुसार सिलेबस के अलावा और चीजों को पूरा करने में एक साल लग जायेगा. इस कारण यह 2016 में लागू हो पायेगा.
8 वीं से 10 वीं तक कृषि को किया गया शामिल
इंटरमीडिएट के पहले 8 वीं से 10 वीं के क्लासेज में कृषि को शामिल किया जायेगा. विषय के रूप में इसकी पढ़ाई स्कूलों में होगी. 8 वीं से 10 वीं तक इसे कंपलसरी किया जायेगा.
इन क्लासेज में कृषि संबंधी बेसिक चीज की जानकारी दी जायेगी. 10वीं तक कृषि की पढ़ाई करने से विद्यार्थी में कृषि संबंधी बेसिक जानकारी हो जायेगी. इसके बाद अगर विद्यार्थी चाहे, तो एग्रीकल्चर से इंटरमीडिएट कर सकते हैं. इसके बाद ग्रेजुएशन में नामांकन लेने में उन्हें आसानी होगी.
एग्रीकल्चर को शामिल करनेवाला बिहार चौथा राज्य
इंटर लेवल पर एग्रीकल्चर की पढ़ाई शुरू करने वाला बिहार चौथा राज्य बन जायेगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश,राजस्थान और मध्य प्रदेश में इसे प्लस टू लेवल पर शुरू किया जा चुका है. इस संबंध में एससीइआरटी के विभागाध्यक्ष सैयद अब्दुल मोइन ने बताया कि देश में अभी कुछ ही राज्य में इसे शुरू किया जा सका है. बिहार के विद्यार्थी अब एग्रीकल्चर को एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ सकेंगे. इससे अब इंटरमीडिएट करने के बाद विद्यार्थी का नामांकन ग्रेजुएशन में सीधे तौर पर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हो जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक टेक्निकल प्रतियोगिता परीक्षा देने के बाद ही एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नामांकन ले पाते थे.
इंटर एजी में पढ़ना होगा इन विषयों को
फिजिक्स, केमेस्ट्री, कृषि, इंगलिश, हिंदी
11 वीं के सिलेबस में ये चैप्टर किये गये शामिल
खेतों की तैयारी, फसल, फिशरीज, एटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, फसल का प्रबंधन, फसल की सुरक्षा, हॉटिकल्चर, फॉरेस्ट्री, रूलर इंडस्ट्रीज