Advertisement
गुप्त मतदान के जरिये मांझी ने राज्यपाल के समक्ष बहुमत साबित करने का दावा किया
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से भेंट कर विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने का दावा पेश करते हुए इसके लिए स्वयं को मौका देने की मांग की. जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से इसके लिए गुप्त मतदान कराने की मांग कर दी है. उन्होंने यह भी […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से भेंट कर विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने का दावा पेश करते हुए इसके लिए स्वयं को मौका देने की मांग की. जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से इसके लिए गुप्त मतदान कराने की मांग कर दी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके विरोधी खेमे के पास बहुत बाहुबली हैं. मांझी ने राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उन्हें राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत करा दिया है.
मांझी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को बताया कि नीतीश कुमार का विधायक दल का नेता चुना जाना गलत है और मैं ही नेता हूं. उन्होंने कहा कि सदन का नेता वही हो सकता है, जो सदन का सदस्य हो. मांझी ने कहा कि कुछ लोग इस मामले को अदालत में भी ले गये हैं. मांझी के अनुसार, उन्होंने राज्यपाल को याद कराया कि वे खुद स्पीकर रहे हैं और संसदीय प्रणाली को बेहतर समझते हैं. मांझी ने कहा कि मैंने राज्यपाल से पूरी राजनीतिक परिस्थिति को समझते हुए उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वे बजट सत्र बुला चुके हैं और सदन में 19, 20 या 23 फरवरी को बहुमत साबित कर देंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैंने राज्यपाल से कहा कि वे अपने विवेक के अनुसार, बहुमत कभी भी साबित करने के लिए कह सकते हैं.
मांझी ने कहा कि बहुमत साबित करने के लिए उन्होंने गोपनीय मतदान की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि गरीब के बच्चों को सदियों से दबाने की कोशिश हो रही है और यही उनके साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि कानून है और कानून के आधार पर फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनका विरोधी खेमा हर काम नाजायज कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement