21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 डॉक्टरों व नौ निगम पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन

पटना: पटना के पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, नौ वार्ड पार्षदों व 26 डॉक्टरों ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उन्हें सदस्यता दिलायी. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि पटना बिहार की राजधानी है. यहां पहले से ही भाजपा की स्थिति मजबूत है. नौ निगम पार्षदों […]

पटना: पटना के पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, नौ वार्ड पार्षदों व 26 डॉक्टरों ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उन्हें सदस्यता दिलायी. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि पटना बिहार की राजधानी है. यहां पहले से ही भाजपा की स्थिति मजबूत है.

नौ निगम पार्षदों के भाजपा में शामिल होने से पार्टी की ताकत और बढ़ेगी. बिहार में इसका सकारात्मक संदेश जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्षदों के भाजपा में शामिल होने से नगर निगम की लड़ाई में और मजबूती आयेगी. सरकार निगम-बोर्डो को जबरन भंग करने की कोशिश कर रही है.

भाजपा में शामिल होनेवालों में पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, वार्ड संख्या-एक के पार्षद संजय कुमार सिंह, वार्ड संख्या-10 के सुनील कुमार, वार्ड-12 की रीना देवी, वार्ड-14 के अविनाश कुमार मंटू, वार्ड-26 के श्याम बाबू यादव, वार्ड-25 के अशोक कुमार, वार्ड-31 की पिंकी यादव, वार्ड-16 की पार्षद प्रेमलता देवी, डॉ राजीव रंजन, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश कुंवर, डॉ साधना सिंह, डॉ गगनदेव नारायण सिंह, डॉ वीरेंद्र सिन्हा, डॉ मानस कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ वीजेंद्र कुमार, डॉ अमरेंद्र चौधरी, डॉ बबन सिंह, डॉ विनय कुमार दूबे, डॉ उमेश पंकज, बांकीपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नागेंद्र सहनी, पूर्व अध्यक्ष अजरुन कुमार, पटना महानगर जदयू के महासचिव मनोज कुमार और दिल्ली मॉडल स्कूल के एमडी जयंत सिंह शामिल हैं. मिलन समारोह में विधान पार्षद संजय मयूख, विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, पूर्व महापौर संजय कुमार, पार्टी प्रवक्ता विनोद नारायण झा, सुरेश रूंगटा, अजफर शम्सी व महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा साहू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें