Advertisement
इंटर काउंसिल में हड़ताल समाप्त परीक्षा पर मंडरा रहा संकट टला
पटना: इंटर परीक्षा पर मंडरा रहा संकट टल गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के एडहॉक कर्मचारियों ने रविवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली. चार फरवरी से वे हड़ताल पर थे. समिति की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त की. रविवार को तीन बजे कर्मचारियों के साथ समिति […]
पटना: इंटर परीक्षा पर मंडरा रहा संकट टल गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के एडहॉक कर्मचारियों ने रविवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली. चार फरवरी से वे हड़ताल पर थे. समिति की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त की. रविवार को तीन बजे कर्मचारियों के साथ समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी की वार्ता हुई.
वार्ता में कर्मचारियों को लिखित आश्वासन दिया गया कि सरकार के पास भेजे गये पद की स्वीकृति मिलने के बाद एडहॉक कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह की सुविधा दी जायेगी. लेकिन, इस प्रक्रिया में चार महीने का समय लगेगा. इंटर की परीक्षा को देखते हुए कर्मचारियों ने चार महीने इंतजार करने का फैसला लिया है. इस संबंध में एडहॉक कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि सचिव और अध्यक्ष के साथ वार्ता अच्छी रही. लिखित आश्वासन मिला है. पद आने के बाद एडहॉक कर्मचारियों के सेवा समायोजन किया जायेगा.
अब शुरू होगी एडमिट कार्ड भेजने की प्रक्रिया : हड़ताल वापस होने के बाद इंटर की परीक्षा की तैयारी सोमवार से जोर-शोर से शुरू हो जायेगी. काउंसिल में एडमिट कार्ड आ चुका है. जिलावार छांटने का काम सोमवार को किया जायेगा.
मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में भेजा जायेगा. इसके बाद 11 फरवरी से तमाम स्कूल और कॉलेजों में एडमिट कार्ड मिलने लगेगा. इस संबंध में सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि सरकार के पास हमने पदों की सूची भेजी है. इस प्रक्रिया में चार महीने का समय लगेगा. फिलहाल कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है. अब एडमिट कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू होगी. 10 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. 11 फरवरी से कॉलेजों और स्कूलों में एडमिट कार्ड मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement