– दानापुर यार्ड में जाते समय हादसासंवाददाता, पटनादानापुर यार्ड में जा रहा लाइट इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि इससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे की लापरवाही एक बार फिर से सामने आयी है. डिरेल इंजन के कारण यार्ड में ट्रेनों का मेंटेनेंस होने में भी समस्या आ रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे लाइट इंजन यार्ड में जा रहा था. इस दौरान ट्रैक का लीवर खुला हुआ था. इससे पटरी पूरी खुल गयी और इंजन पटरी से उतर गया. जैसे ही पायलट को इसका अंदाजा लगा, उसने इमरजेंसी बे्रक लगाया, लेकिन स्पीड इतनी अधिक थी कि इंजन ट्रैक से नीचे उतर गया. इंजन उतरते ही पूरा रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. ट्रैक मरम्मत का काम कर रहे कर्मचारी भी वहां से भाग गये. इंजन सिगनल वाले क्षेत्र में डिरेल होने के चलते अन्य ट्रेनों का संचालन भी संभव नहीं था.हॉइड्रोलिक जैक से उठा इंजन : करीब नौ बजे दानापुर कंट्रोल के सूचना के बाद हाइड्रोलिक जैक आने के बाद इंजन को उठाया गया. इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की गयी. स्टेशन पर इंजन उतरने की घटना किसी तरह का नुकसान नहीं होने पर रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली. गनीमत हुआ कि यह हादसा लाइट इंजन के साथ हुआ, नहीं तो कई यात्रियों की जान भी जा सकती थी. दो रेलकर्मियों पर कार्रवाई तय : रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके लिए एक खास टीम को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं रेलवे सूत्रों की मानें, तो इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतनेवाले दो रेलकर्मियों को चिह्नित किया गया है. इन पर कार्रवाई की जा सकती है.
BREAKING NEWS
ट्रैक से उतरा इंजन, बड़ा हादसा टला-सं
– दानापुर यार्ड में जाते समय हादसासंवाददाता, पटनादानापुर यार्ड में जा रहा लाइट इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि इससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे की लापरवाही एक बार फिर से सामने आयी है. डिरेल इंजन के कारण यार्ड में ट्रेनों का मेंटेनेंस होने में भी समस्या आ रही थी. मिली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement