27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीओबी ने एक्सपो में 2.61 करोड़ के कार ऋण बांटे-विज्ञापन-सं

31 मार्च तक होम व कार लोन पर नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस संवाददाता, पटना बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रोपर्टी एंड कार एक्सपो का समापन रविवार को हुआ. गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो के दौरान ग्राहकों ने जम कर बुकिंग करायी. बैंक के पटना क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख (बिहार-झारखंड-ओडि़शा) जीएस भल्ला […]

31 मार्च तक होम व कार लोन पर नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस संवाददाता, पटना बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रोपर्टी एंड कार एक्सपो का समापन रविवार को हुआ. गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो के दौरान ग्राहकों ने जम कर बुकिंग करायी. बैंक के पटना क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख (बिहार-झारखंड-ओडि़शा) जीएस भल्ला व बैंक के उपमहाप्रबंधक और क्षेत्रीय प्रमुख राजेंद्र कुमार ने बताया कि एक्सपो में 38 कार ऋण, 2.61 करोड़ की ऑन स्पॉट स्वीकृति व 21 गृह ऋण, 4.15 करोड़ रुपये आवेदन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी. साथ ही 304 गृह और कार ऋण के इच्छुक ग्राहकों से 119.33 करोड़ रुपये की हॉट लीड भी प्राप्त हुई. कुल मिला कर 367 करोड़ रुपये की 1837 लीड्स मिली. प्रतियोगिता में विजयी बच्चों तथा लकी ड्रॉ द्वारा चयनित ग्राहकों को उपहार दिया गया. बैंक की बिहार में 226 व पटना में 23 शाखाएं हैं. 31 मार्च तक बैंक से होम व कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग फी नहीं लगेगी. बैंक दो दिन में कार लोन एवं छह दिन में होम लोन की स्वीकृति दे रहा है. मौके पर बैंक के जोनल मार्केटिंग मैनेजर प्रफुल्ल कुमार, एके खरे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें