संवाददाता, पटना पटना सिटी अंचल के वार्ड नंबर 57 में पिछले दो-तीन वर्षों से पीने के पानी का संकट बरकरार है, लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है. आलम यह है कि वार्ड के लोग निजी बोरिंग या चापाकल के माध्यम से पीने का पानी संचित करते हैं. ऐसा नहीं है कि वार्ड में बोरिंग नहीं है. बोरिंग महाराजगंज पुलिस चौकी के समीप स्थित है. इस बोरिंग से आपूर्ति होनेवाले पानी में मिट्टी और कंक्रीट मिला होते हैं, जो पीने लायक नहीं है. यह समस्या कोई एक-दो मुहल्लों की नहीं है, बल्कि दर्जनों मुहल्ले के हजारों लोग रोजाना परेशान हो रहे हंै. शनिवार को स्थानीय निवासी गोपी कृष्ण कुशवाहा, दीनानाथ मेहता, विजय कुमार गुप्ता आदि लोगों ने नगर आवास विकास मंत्री, नगर आयुक्त, बिहार राज्य जल पर्षद के एमडी, महापौर, उप महापौर, अंचल के कार्यपालक अभियंता व वार्ड पार्षदों को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि तत्काल नयी बोरिंग लगायी जाये, ताकि वार्ड के लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल सकें. स्थानीय लोगों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि नवाब बहादुर रोड से गुलजारबाग स्टेशन, सुदर्शन पथ, अगमकुआं, तुलसी मंडी, सादिक पुर, मिरचैया टोला, मीना बाजार, नीम की भट्ठी आदि मुहल्लों में व्यापक जल संकट है.
BREAKING NEWS
पेयजल संकट से परेशान बड़ी आबादी
संवाददाता, पटना पटना सिटी अंचल के वार्ड नंबर 57 में पिछले दो-तीन वर्षों से पीने के पानी का संकट बरकरार है, लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है. आलम यह है कि वार्ड के लोग निजी बोरिंग या चापाकल के माध्यम से पीने का पानी संचित करते हैं. ऐसा नहीं है कि वार्ड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement