21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर क्लासेज की नयी शाखा खुली

शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने किया उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहार में शिक्षा क्षेत्र का विकास तेज गति से हो रहा है. खास कर अब स्टूडेंट्स को टेक्निकल एजुकेशन हासिल करने में परेशानी नहीं हो रही है. स्टूडेंट्स को मदद करने में मेंटर क्लासेज हमेशा आगे रहा है और लगातार तीन साल से सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य इंजीनियरिंग […]

शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने किया उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहार में शिक्षा क्षेत्र का विकास तेज गति से हो रहा है. खास कर अब स्टूडेंट्स को टेक्निकल एजुकेशन हासिल करने में परेशानी नहीं हो रही है. स्टूडेंट्स को मदद करने में मेंटर क्लासेज हमेशा आगे रहा है और लगातार तीन साल से सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में संवार चुका है. यह बातें रविवार को शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने मेंटर क्लासेज की नयी शाखा का उद्घाटन करते हुए कही. यह शाखा आशियाना दीघा रोड (पासपोर्ट ऑफिस के सामने) में खोली गयी है. मंत्री ने संस्थान को संबोधित करते हुए कहा कि अपने यहां गरीब और मेधावी चुनिंदा छात्रों के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के तहत परीक्षा की तैयारी करवायें, ताकि वे देश में अपने राज्य का मान बढ़ाएं. समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ एएन शर्मा ने कहा कि आज मेंटर क्लासेज ने अपनी पहचान बनायी है. मेंटर क्लासेज देश स्तर की शिक्षा अपने राज्य में दे रहा है. मेंटर क्लासेज ने रिजल्ट देकर अपनी पहचान बनायी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि इस समय किसी भी तरह के भ्रम में न पड़ते हुए छात्र संस्थान का चयन अपने स्वविवेक एवं देख समझ कर करें. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बी सिंह ने कहा कि संस्था अभी नामांकन के लिए ओपन टेस्ट करवा रही है, जो छात्र स्कॉलरशिप टेस्ट देना चाहते हैं वे अपने नजदीकी शखा (बोरिंग रोड, कंकड़बाग, अनिशाबाद व आशियाना मोड़) में संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. एग्जाम प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाती है. कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें