संवाददाता,पटनाराज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर सूबे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी नजर जमाये हुए हैं. कई उच्च अधिकारियों ने एक सुर में कहा कि वे ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं. कौन आयेगा. उनका क्या विजन होगा. क्या और कैसे काम करते हैं, यह तो भविष्य ही बतायेगा. अधिकारियों ने कहा यह कहना मुश्किल है कि किसे बहुमत मिल जाये और कौन पिछड़ जाये. नंबर गेम और चांस गेम में कुछ भी कहना मुश्किल है. पूरा गेम बीजेपी पर निर्भर है लेकिन भाजपा बिहार में कुछ ज्यादा ही सतर्क होकर चलेगी और जीतन राम मांझी को दलित वोट का माध्यम बना कर ही इस्तेमाल करेगी. सपोर्ट भी करेगी, तो दलित वोट पर कब्जा जमाना ही एकमात्र ध्येय होगा. अगर सपोर्ट नहीं भी करेगी, तो मांझीजी को नीतीश कुमार के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करके दलित वोट को रिझाने का काम करेगी. विधानसभा चुनाव में इस बात का जोर-शोर से प्रचार किया जायेगा कि किस तरह दलित को गद्दी से दूर करने का काम किया गया. मामला कुछ भी हो अधिकारी तो वेट एंड वॉच की स्थिति में रहेंगे और सरकार बनने के बाद ही कुछ ‘राइट डिसिजन’ लेंगे.
वेट एंड वॉच की स्थिति में अधिकारी
संवाददाता,पटनाराज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर सूबे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी नजर जमाये हुए हैं. कई उच्च अधिकारियों ने एक सुर में कहा कि वे ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं. कौन आयेगा. उनका क्या विजन होगा. क्या और कैसे काम करते हैं, यह तो भविष्य ही बतायेगा. अधिकारियों ने कहा यह कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement