– प्रभात लाइव @ पूर्व सीएम नीतीश कुमार का आवाससंवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवास के भीतर चिंतन, तो बाहर समर्थकों की नारेबाजी. नीतीश-लालू भाई-भाई. नीतीश कुमार बिहार को आपने बनाया है, इसलिए आपका आना जरूरी है. नरेंद्र मोदी देश से वापस जाओ, सुशील मोदी हाय-हाय. नीतीश समर्थक नारेबाजी करने से रुकते, तो फिर अंदर का हाल जानने को बेचैन दिखते. इस दौरान नेताओं व मंत्रियों का आना-जाना लगा रहा. समर्थक नारेबाजी करते नीतीश आवास पहुंचते और थोड़ी देर रुकने के बाद फिर आगे बढ़ जाते. समर्थकों समेत मीडियाकर्मियों की नजरें नीतीश कुमार के निवास के गेट पर टिकी थीं. कोई आता-जाता, तो सभी उस ओर दौड़ पड़ते. दोपहर 2.45 बजे से छंटने लगी भीड़ : सब कुछ शांत चल रहा था. लेकिन, जैसे ही घड़ी की सूई 2.45 में पहुंची, कई लोगों के फोन घनघनाने लगे. खबर मिली कि मांझी ने विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की है. इतनी ही देर में अन्य लोगों के साथ मीडियाकर्मियों की भीड़ राजभवन की ओर दौड़ पड़ी. विलंब से निकले आवास से : नीतीश कुमार अपने आवास से लगभग 4.17 बजे निकले. उनके साथ एक ही कार में शरद यादव भी थे. इसके दो मिनट पहले केसी त्यागी व वशिष्ठ नारायण सिंह निकले. नीतीश कुमार के निवास से निकलने के बाद भीड़ पूरी तरह छंट गयी और सभी की निगाहें विधानसभा की ओर टिक गयीं. नीतीश कुमार के निवास पर पहुंचनेवालों में वित्त मंत्री विजेंद्र यादव, लघु जल संसाधन मंत्री मनोज कुशवाहा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, संजय सिंह, श्याम रजक आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
अंदर चिंतन, तो बाहर होती रही नारेबाजी
– प्रभात लाइव @ पूर्व सीएम नीतीश कुमार का आवाससंवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवास के भीतर चिंतन, तो बाहर समर्थकों की नारेबाजी. नीतीश-लालू भाई-भाई. नीतीश कुमार बिहार को आपने बनाया है, इसलिए आपका आना जरूरी है. नरेंद्र मोदी देश से वापस जाओ, सुशील मोदी हाय-हाय. नीतीश समर्थक नारेबाजी करने से रुकते, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement