पटना: स्नूकर खेल की आड़ में जुआबाजी का खुलासा पटना पुलिस ने किया है. डाकबंगला चौक के समीप स्थित काशी पैलेस के बेसमेंट स्थित ‘द जंकशन क्लब’ में गुरुवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने खेल की आड़ में जुआ खेलने के आरोप में क्लब के मैनेजर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 82,800 रुपये नगद व आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
क्लब के अंदर स्नूकर के दौरान जुआ खेलने की जानकारी मिलने के बाद एक पुलिस पदाधिकारी को सत्यापन के लिए वहां भेजा गया. सूचना सही निकली. गुरुवार की देर रात सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में विधि-व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी की टीम ने क्लब में छापेमारी की और क्लब के मैनेजर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया.
रात 10 बजे के बाद लगता था जमावड़ा: स्नूकर खेलने के लिए शहर के रईसजादों की क्लब में भीड़ लगी रहती थी. गेम में दावं भी लगते थे. इन्हें रात दस बजे के बाद बुलाया जाता था. स्नूकर खेलने वाले दस बजे के बाद घर चले जाते थे. खेल शुरू होने से पहले इन्हें मोबाइल फोन से सूचना दी जाती थी. इसके लिए एक निश्चित राशि क्लब वसूलता था. क्लब में खाने और पीने की व्यवस्था भी थी. इसके लिए अलग से चार्ज वसूला जाता था.