Advertisement
जीविका कर्मियों पर लाठीचार्ज
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल पानी की भी बौछार, आर ब्लॉक चौराहे पर एक घंटा तक मची रही अफरातफरी पटना : ग्रामीण विकास विभाग में समायोजन के साथ ही वेतनमान व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर गुरुवार से ही आर ब्लॉक गेट पर आंदोलन कर रहे जीविका कर्मियों […]
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल
पानी की भी बौछार, आर ब्लॉक चौराहे पर एक घंटा तक मची रही अफरातफरी
पटना : ग्रामीण विकास विभाग में समायोजन के साथ ही वेतनमान व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर गुरुवार से ही आर ब्लॉक गेट पर आंदोलन कर रहे जीविका कर्मियों को शुक्रवार को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया.
इसके पहले पुलिसकर्मियों ने वहां से महिला प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं मानीं, तो पानी की बौछार की गयी. प्रदर्शनकारी भी पुलिस से भिड़ गये, लेकिन पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग कर उन्हें हटने को बाध्य कर दिया. लेकिन, इसी बीच कुछ जीविका कर्मियों ने दूर से ही पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में सचिवालय डीएसपी डॉ शिबली नोमानी व अन्य कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं.
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान दो दर्जन से अधिक जीविका कर्मियों को चोटें आयी हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. गार्डिनर रोड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर जाने की इजाजत दी गयी. घायलों में नितेश कुमार वर्मा (जमुई), एमएन भारद्वाज (गया), विकास कुमार (जमुई), गणोश कुमार (गया), सुनील कुमार (रोहतास) आदि शामिल थे. इन लोगों ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन के दौरान बिना सूचना के ही पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. वे लोग गुरुवार की रात से ही आमरण अनशन पर बैठे थे. इसके लिए प्रशासन से इजाजत भी ली गयी थी और वार्ता भी हो रही थी.
सुबह से ही बढ़ने लगी भीड़
गुरुवार की रात जीविका कर्मी आर ब्लॉक गेट पर अनशन पर बैठ गये थे. शुक्रवार की सुबह से वहां भीड़ बढ़ने लगी. पुलिस ने सुबह आठ बजे ही आर ब्लॉक के दोनों गेटों को बंद कर दिया. इस दौरान बीच-बीच में पुलिस ने उनलोगों को सड़क छोड़ने को भी कहा. अपराह्न् करीब एक बजे पुलिस वहां पहुंच गयी. गेट खोला गया और पहले महिला पुलिसकर्मियों ने सड़क पर बैठी महिला जीविका कर्मियों को वहां से हटाने का प्रयास किया. वे जब टस-से-मस नहीं हुईं, तो फिर वज्रवाहन से पानी की बौछार की गयी. पानी की बौछार होते ही सड़क खाली हो गयी. इसके बाद आंशिक बल प्रयोग कर उन सभी को वहां से हटा दिया गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने दूर से पथराव शुरू कर दिया और फिर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement