टीका व छतरी भी ले गये चोरडीएम ने मंदिर में काम करनेवाले लोगों व गार्ड को लिया शक के दायरे मेंचोरों को पकड़ने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को बुलायासंवाददाता, भगवानपुर (कैमूर)देश के प्राचीन मंदिरों में शुमार कैमूर जिले की पवरा पहाड़ी पर स्थित मुंडेश्वरी मंदिर से मां मुंडेश्वरी की मूर्ति से सोने की आंख व टीके के साथ चांदी की छतरी की चोरी कर ली गयी. यह घटना गुरुवार की रात की है. रोज की तरह शुक्रवार की सुबह मुख्य पुजारी उमेश जी मंदिर के अंदर पहुंचे, तो मां की सोने की आंख, टीका व छतरी गायब मिली. पुजारी की सूचना पर डीएम, एसपी व स्थानीय थाने की पुलिस मंदिर पहुंची.मौके से मिला लोहा काटनेवाला ब्लेड व बच्चे का हाफ पैंट : चोरी की घटना की जांच करने पहुंची पुलिस ने पाया कि मंदिर के पश्चिमी गेट को नीचे में फैलाया गया है व गेट के दोनों पल्लों के बीच पत्थर लगाया गया है. वहां से लोहा काटनेवाला ब्लेड व छोटे बच्चे का हाफ पैंट भी बरामद हुआ. मौके पर पहुंचे डीएम प्रभाकर झा ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि चोरी में किसी बाहरी का नहीं, बल्कि इसी मंदिर में काम करनेवालों का हाथ है. डीएम ने मंदिर के गार्ड को भी शक के दायरे में लिया. चोरों तक पहुंचने के लिए डीएम ने एसपी एसके नायक से बात कर तत्काल डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाने का निर्देश दिया.मंदिर में प्रवेश पर लगी रोकडॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के आने तक पुलिस प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंदिर के दरवाजे पर लाल रिबन लगा है. श्रद्धालु मंदिर के गेट पर ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
मां मुंडेश्वरी की मूर्ति से सोने की आंख की चोरी
टीका व छतरी भी ले गये चोरडीएम ने मंदिर में काम करनेवाले लोगों व गार्ड को लिया शक के दायरे मेंचोरों को पकड़ने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को बुलायासंवाददाता, भगवानपुर (कैमूर)देश के प्राचीन मंदिरों में शुमार कैमूर जिले की पवरा पहाड़ी पर स्थित मुंडेश्वरी मंदिर से मां मुंडेश्वरी की मूर्ति से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement