27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमएसआइसीएल 15 से भेजेगा 112 दवाएं

पटना. अस्पतालों में दवाओं की होनेवाली कमी को देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने सभी सिविल सजर्नों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और अस्पतालों के दवा भंडार का जायजा लिया. 23 से अधिक जिलों में दवाओं की कमी सामने आयी है. इसके बाद निगम के एमडी डीके शुक्ला से […]

पटना. अस्पतालों में दवाओं की होनेवाली कमी को देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने सभी सिविल सजर्नों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और अस्पतालों के दवा भंडार का जायजा लिया. 23 से अधिक जिलों में दवाओं की कमी सामने आयी है.

इसके बाद निगम के एमडी डीके शुक्ला से दवा भंडार की जानकारी ली गयी और 112 दवाओं की सूची प्रधान सचिव को दी गयी, जो 15 फरवरी से अस्पतालों में भेजी जायेंगी. प्रधान सचिव ने बताया कि सिविल सजर्नों से दवाओं की स्थिति का ब्योरा लिया गया है. साथ ही टेंडर प्रक्रिया में आनेवाली दिक्कतों के बारे जानकारी ली गयी. ऐसे सदस्यों की सूची मांगी गयी है, जो टेंडर में अपना सहयोग नहीं कर रहे हैं.

मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण पर निर्णय नौ को : छपरा, पूर्णिया व समस्तीपुर में खुलनेवाले नये मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण को लेकर नौ फरवरी को दिल्ली में एमसीआइ की बैठक होगी. इसमें बिहार सरकार के प्रतिनिधि को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. अगर एमसीआइ सरकार के जवाब से संतुष्ट होगी, तो इन कॉलेजों का निरीक्षण हो जायेगा. विभागीय सूत्रों की मानें, तो इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में से दो के लिए अभी तक जगह का भी चयन नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें