संवाददाता, पटना बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बेफी) का नौवां राष्ट्रीय सम्मेलन सात से 10 फरवरी तक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. साबू कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बेफी, बिहार के अध्यक्ष बी. प्रसाद व महासचिव जेपी दीक्षित ने बताया कि सात फरवरी को दोपहर तीन बजे से बुद्धमार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा से जुलूस निकाला जायेगा. यह फ्रेजर रोड व दक्षिणी गांधी मैदान से गुजरते हुए एसकेएम हॉल पहुंचेगा. इसके बाद खुले सत्र का उद्घाटन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के महासचिव एवं सांसद तपन सेन करेंगे. स्वागत समिति के अध्यक्ष पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी व विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव होंगे. सम्मेलन में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ यूनियंस के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को प्रतिनिधि सत्र होगा. शाम पांच बजे सेमिनार होगा. इसका विषय भारतवर्ष के विकास में योजना आयोग की भूमिका है. नौ फरवरी को प्रतिनिधि सत्र होगा. शाम पांच बजे महिला सत्र होगा. वहीं 10 फरवरी को प्रतिनिधि सत्र में महासचिव के प्रतिवेदन पर हुए बहस का समापन किया जायेगा. प्रतिनिधि सत्र में अनेक प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. इसमें बैंक कर्मचारियों के सम्मानजनक वेतन समझौता किये जाने की मांग के अलावा निजी क्षेत्र के बैंकों का राष्ट्रीयकरण, दैनिक/अस्थायी कामगारों की सेवा नियमित किये जाने, 15 श्रम कानूनों में किये गये संशोधनों की वापसी संबंधी बिंदुओं पर चरचा होगी. संवाददाता सम्मेलन में उपाध्यक्ष बीके पाल, सुरेश प्रसाद सिंह, डिप्टी जेनरल सेक्रेटरी अजय चटर्जी, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बेफी का नौवां राष्ट्रीय सम्मेलन सात से-सं
संवाददाता, पटना बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बेफी) का नौवां राष्ट्रीय सम्मेलन सात से 10 फरवरी तक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. साबू कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बेफी, बिहार के अध्यक्ष बी. प्रसाद व महासचिव जेपी दीक्षित ने बताया कि सात फरवरी को दोपहर तीन बजे से बुद्धमार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement