संवाददाता,पटनाकेंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि बिहार में संवैधानिक संकट का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को महादलित के नाम पर पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने यह सोचकर सीएम बनाया था कि वह उनकी बात मानेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मांझी स्वतंत्र निर्णय लेने लगे, जो किसी को स्वीकार नहीं हो रहा है और सब उन्हें हटाना चाहते हैं. अगर जीतन राम मांझी को सीएम पद से हटाया गया, तो वह महादलित भाई की जरूर मदद करेंगे. हालांकि राम विलास पासवान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस तरह से उनकी मदद करेंगे? उनसे पूछा गया कि क्या वह जीतन राम मांझी को सीएम बने रहने में एनडीए की मदद दिलायेंगे, तो मुकरते हुए कहा कि लोजपा का कोई विधायक नहीं है,जो समर्थन देकर सीएम बना दें.उन्होंने नीतीश और लालू पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के गिरते हालात के लिए ये दोनों नेता जिम्मेवार हैं. वर्तमान सीएम का एक पैर लालू,तो दूसरा पैर नीतीश खींच रहे हैं. इस वजह से पूरी व्यवस्था चौपट हो गयी है. नीतीश कुमार हमेशा जीतन राम मांझी की लगाम पकड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन जीतन राम मांझी को हटा देंगे,उस दिन जदयू टूट जायेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ेगा.
BREAKING NEWS
मुसीबत में महादलित भाई की करेंगे मदद : रामविलास
संवाददाता,पटनाकेंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि बिहार में संवैधानिक संकट का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को महादलित के नाम पर पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने यह सोचकर सीएम बनाया था कि वह उनकी बात मानेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मांझी स्वतंत्र निर्णय लेने लगे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement