बैनर : इरोज इंटरनेशनल निर्माता : राकेश झुनझुनवाला, आरके दमानी, सुनील ए लुल्ला, गौरी शिंदे, अभिषेक बच्चननिर्देशक : आर बाल्कीसंगीत : इलैयाराजाकलाकार : अमिताभ बच्चन, धनुष, अक्षरा हसन शमिताभ में अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार की भूमिका में है, जो गुस्सैल, शराबी, सनकी और चिड़चिड़ा है. यह फिल्म दो कलाकारों के बारे में है. एक हैं अमिताभ और दूसरे हैं धनुष. धनुष मूक अभिनेता है, जो आंखों में बड़े सपने लिए शहर में आता है. धनुष की आवाज अमिताभ बन जाते हैं और दोनों मिलकर होते हैं शमिताभ. इस तरह से शमिताभ की कहानी शुरू होती है और सामने आता है दोनों के अहं का टकराव. क्योंकि दोनों ही कलाकारों की आवाज एक जैसी है. दोनों के लिए अमिताभ की आवाज को ही डब किया गया है. दोनों एक-दूसरे को बेहतर बताने की कोशिश करते हैं. शमिताभ फिल्म में एक डायलॉग बोलते हैं, ये आवाज (खुद की) एक कुत्ते के मुंह से भी अच्छी लगती है. इस फिल्म से कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अक्षरा की तो यह पहली फिल्म है, लेकिन उनकी फैमिली का अभिनय से सदियों का नाता है. अक्षरा ने फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभायी है. फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार इल्लैयाराजा ने दिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी एक गाना गाया है. शा शा शा मी मी… और पिडली… जैसे गाने दर्शकों को पसंद आयेंगे.
फिल्म रिव्यू : आज रिलीज हो रही है श… श… श… शमिताभ
बैनर : इरोज इंटरनेशनल निर्माता : राकेश झुनझुनवाला, आरके दमानी, सुनील ए लुल्ला, गौरी शिंदे, अभिषेक बच्चननिर्देशक : आर बाल्कीसंगीत : इलैयाराजाकलाकार : अमिताभ बच्चन, धनुष, अक्षरा हसन शमिताभ में अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार की भूमिका में है, जो गुस्सैल, शराबी, सनकी और चिड़चिड़ा है. यह फिल्म दो कलाकारों के बारे में है. एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement