इसके बाद हमलोगों को कमरे में बंधक बना कर अलमारी से करीब डेढ़ लाख के जेवरात व डेढ़ लाख नकद समेत अन्य कीमती सामान लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवाजी प्रसाद समेत कई पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया. बताया जाता है कि पुलिस को घटनास्थल पर से कुछ सबूत हाथ लगे हैं. मौके पर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. नियमित पुलिस गश्ती होती , तो ऐसी घटना नहीं होती. सिटी एसपी (पश्चिमी) राजीव मिश्र ने बताया कि जल्द ही डकैत पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Advertisement
पति-पत्नी को बंधक बना चार लाख की संपत्ति लूटी
खगौल: मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के बड़ी बदलपुरा निवासी स्व उमा गुप्ता के मकान में रहनेवाले देना बैंक की कंकड़बाग शाखा के अधिकारी विवेक गुप्ता की पत्नी को बदमाशों ने बंधक बना कर करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में विवेक गुप्ता ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. […]
खगौल: मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के बड़ी बदलपुरा निवासी स्व उमा गुप्ता के मकान में रहनेवाले देना बैंक की कंकड़बाग शाखा के अधिकारी विवेक गुप्ता की पत्नी को बदमाशों ने बंधक बना कर करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में विवेक गुप्ता ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में विवेक गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की देर रात खाना खाकर हमलोग अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. करीब डेढ़ बजे रात में दर्जन भर नकाबपोश डकैतों ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस आये. अंदर घुसते ही डकैतों ने मुङो और मेरी पत्नी को बंधक बना लिया. इसके बाद मेरे डेढ़ वर्षीय बच्चे को गोद में लेकर धमकी दी कि अलमारी की चाबी दो, वरना बच्चे को गोली मार देंगे. डर से पत्नी ने लॉकर की चाबी दे दी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement