वे पुन: 10 फरवरी को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम के साथ करेंगे. सीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम को पर्याप्त मात्र में पीने, खाना पकाने एवं अन्य घरेलू आवश्यकताओं के लिए सुरक्षित पेयजल मिलना चाहिए. इसके लिये सघन योजना चलायी जाये. ग्रामीण बसावटों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. सीएम ने निर्देश दिया कि मनरेगा एवं निर्मल भारत अभियान के तहत जो व्यक्तिगत शौचालय बने हैं, उनके निर्माण पर हुए व्यय का भुगतान स्वच्छ भारत अभियान के मद से कराया जाये. राज्य के सभी दो करोड़ तेरह लाख सनतानवे हजार तीन सौं पैंतीस घरों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण निश्चित रूप से पूरा करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जाये.
Advertisement
सीएम ने दिया टास्क: हर पंचायत में बनेंगे निजी शौचालय
पटना: सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के हर पंचायत में सौ-सौ व्यक्तिगत शौचालय बनेंगे. शौचालय बनाने की जिम्मेदारी डीएम को दी गयी है. वे सीएम आवास के विमर्श सभा कक्ष में पीएचइडी विभाग के कार्य कलाप व प्राप्त उपलब्धियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. वे पुन: 10 फरवरी को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के […]
पटना: सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के हर पंचायत में सौ-सौ व्यक्तिगत शौचालय बनेंगे. शौचालय बनाने की जिम्मेदारी डीएम को दी गयी है. वे सीएम आवास के विमर्श सभा कक्ष में पीएचइडी विभाग के कार्य कलाप व प्राप्त उपलब्धियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की.
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को बारह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिनमें नौ हजार रुपये केंद्रांश एवं तीन हजार रुपये राज्यांश है. सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर दो लाख रुपये के अनुमानित व्यय होते हैं, जिसमें साठ प्रतिशत केंद्रांश, तीस प्रतिशत राज्यांश एवं दस प्रतिशत लाभार्थी समुदाय का अंशदान होता है. शुद्घ पेयजल उपलब्धता के लिये लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. राज्य में 1,07,642 बसावट राज्य में 72,875 बसावटों में पेयजल की व्यवस्था हुयी है. 24,178 बसावटों में आंशिक रूप से पेयजल की सुविधा सुलभ है. बैठक में पीएचइडी मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, विकास आयुक्त एसके नेगी, सीएम के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, सचिव ग्रामीण विकास एसएम राजू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर वर्ल्ड बैंक विनय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित पीएचइडी वरीय अधिकारियों ने भाग लिया.
47 लाख घरों में बन चुके हैं निजी शौचालय
पीएचइडी की प्रधान सचिव अंशुली आर्य ने बताया कि सितंबर 2014 तक 47,72,605 घरों में व्यक्तिगत शौचालय बने हैं. इसमें 35,74,832 बीपीएल व 11,97,773 एपीएल परिवार के घरों में व्यक्तिगत बने हैं. 1033 सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो चुका है. शेष 1,66,24,730 घरों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण 2019 तक किये जाने का लक्ष्य है. लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2014-15 में 2,50,0000, 2015 में 25,00,000, 2016 में 28,00,000, 2017 में 33,00,000, 2018 में 37,00,000 एवं 2019 में 40,74,730 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार इस अवधि में 7,448 सामुदायिक शौचालय का निर्माण का कार्य भी पूरा होगा.
भाजपा कुम्हरार में एक लाख सदस्य बनायेगी
पटना सिटी. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने एक लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ऐसे में कार्यकर्ता संगठित होकर लक्ष्य हासिल करें, यह बात बुधवार को विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने मुसल्लहपुर हाट, बनवारी चौक व भूतनाथ रोड में लगाये गये सदस्यता अभियान शिविर में कही. शिविर में छह हजार को सदस्य बनाया गया. मौके पर टीएन सिंह, अभिषेक कुमार, अजय मिश्र, रामानंद, मुन्ना चौधरी, अरविंद कुमार, मनोरंजन सिंह, महाराजा महतो, पार्षद सीमा वर्मा, सुधीर वर्मा, अमित सिन्हा, मुकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे. इधर, पटना साहिब में शहीद भगत सिंह चौक पर चौक मंडल की ओर से सदस्यता अभियान का शिविर लगाया. अध्यक्षता संजीव कुमार यादव ने की. शिविर में संयोजक व सांसद प्रतिनिधि अमित कानोडिया ने बताया कि गांधीगिरी के माध्यम से सदस्य बनाया गया. सदस्यता लिए लोगों को फूल भेंट किया गया. शिविर में अजीत कुमार चंद्रवंशी, डिंपल बासोतिया, नवल किशोर सिन्हा, शंकर प्रसाद, राजाराम शर्मा, मनोज यादव, नीरज कुमार, राजकुमार चंद्रवंशी, प्रदीप काश, सूरज यादव आदि शामिल थे. भाजपा किसान मोरचा पटना महानगर की ओर से महादेव स्थान बाइपास थाना के समीप सदस्यता अभियान को लेकर शिविर लगाया. इसमें प्रदेश महामंत्री विजय यादव, सुरेश सिंह पटेल, अवधेश यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement