28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही पुत्र की हत्या में शामिल पांच पकड़ाये

पटना: सुपारी किलर रंजीत कुमार उर्फ बिट्टू ने शातिर अपराधियों अनिल पासवान उर्फ भूरा व सहिल कुमार उर्फ लोपी के हाथों मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कारकेट में शामिल सिपाही सुरेश प्रसाद के पुत्र रवि कुमार की हत्या करायी थी. 16 सितंबर, 2014 की शाम हत्या तब की गयी, जब रवि अपनी किराना दुकान में […]

पटना: सुपारी किलर रंजीत कुमार उर्फ बिट्टू ने शातिर अपराधियों अनिल पासवान उर्फ भूरा व सहिल कुमार उर्फ लोपी के हाथों मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कारकेट में शामिल सिपाही सुरेश प्रसाद के पुत्र रवि कुमार की हत्या करायी थी. 16 सितंबर, 2014 की शाम हत्या तब की गयी, जब रवि अपनी किराना दुकान में था.

इसका खुलासा बिट्टू और उसके चार साथियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग 90 फुट बाइपास के पास मौजूद हैं. इस पर बेऊर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसवालों को सादे वेश में वहां भेजा गया. इस दौरान एक स्कॉर्पियो वहां आकर रुकी और सभी आपस में बात कर रहे थे. उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस बरामद किये गये.

बरामद कारतूसों में 7 एके 47, 1 इनसास और बाकी .32 व 9 एमएम के हैं. एसएसपी ने बताया कि बिट्टू हत्या की सुपारी लेता है और अपने गैंग के सदस्यों से हत्या कराता है. वह रंगदारी भी वसूलता है. गिरफ्तार किये गये सकरईचा, परसा बाजार के अनिल पासवान उर्फ भूरा और कुशासाल, परसा बाजार के साहिल कुमार उर्फ लोपी से पूछताछ की गयी. दोनों ने रवि की हत्या की बात स्वीकार की. इनके अलावा रोहित कुमार (जनता रोड) व रंजन कुमार (हसनपुरा, बेऊर) को भी गिरफ्तार किया गया है. अनिल पासवान उर्फ भूरा शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ फुलवारी में एक व बेऊर में दो मामले दर्ज हैं. इनमें एक हत्या व दो जानलेवा हमला करने के मामले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें