फुलवारीशरीफ: विकास मंत्री सम्राट चैधरी ने कहा कि केंद्र सरकार नगर विभाग की राशि नहीं दे रही है, जिससे विकास का कार्य रुका हुआ है . उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही फुलवारीशरीफ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात सुविधा के लिए ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी . राज्य सरकार अपने संसाधन से कार्य को पूरा करा रही है . पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के एजेंडे को आगे ले जाया जा रहा है और हर इलाके में विकास की रोशनी पहुंचाने का कम किया जा रहा है .
फुलवारीशरीफ के लोगों को संपूर्ण आधारभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है. श्री चौधरी मंगलवार को फुलवारीशरीफ में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से 68 विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल, 2015 को पेयजल आपूर्ति के लिए निर्मित सभी जलमीनारों का उद्घाटन कर दिया जायेगा . नोवा नगर पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
इसके लिए दो करोड़ रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. मौके पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ में चल रही सभी विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए धन की कमी नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने पांच करोड़ रुपये और आवंटित करेगी . जलजमाव से फुलवारीशरीफ को हर हाल में मुक्त करने के लिए चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराया जा रहा है . इसे विकास के मानचित्र पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इमारत-ए-शरिया के सचिव सह बिहार राज्य कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने नगर विकास मंत्री व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि अब काम तेजी से होगा और फुलवारी के लोगों को जलजमाव से निजात मिलेगा. समारोह का संचालन पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष अफताब आलम ने किया. अध्यक्षता नगर सभापति खालदा यूसुफ ने की. मौके तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने किया.