औचक निरीक्षण में गायब मिले अस्पताल कर्मी दुल्हिनबाजार. प्रखंड प्रमुख अरुण यादव ने मंगलवार को दुल्हिनबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां ग्यारह बजे तक कई कर्मचारी गायब पाये गये. इस दौरान उन्होंने लेखापाल समेत छह कर्मचारियों के वेतन में कटौती का निर्देश दिया. इनमें अचि सहायक रामदयाल चौधरी, बीएचएम राम नारायण प्रसाद, लेखापाल सुरेश कुमार, लिपिक रमाकांत पासवान, एफपीडब्ल्यू संजय कुमार व सुधीर कुमार शामिल हैं. वहीं , सभी एएनएम को भी समय से क्षेत्र में रहने और नियमित कार्य करने का निर्देश दिया गया. वहीं, दवा भंडारण के रख-रखाव को देख कर भड़क गये और उसे चार दिनों के अंदर अपडेट करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गरीब मरीज भी सरकारी अस्पताल में आने से कतराते हैं. फतेहपुर मध्य विद्यालय में खेलकूद दुल्हिनबाजार. पटना पुलिस की ओर से मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच सद्भावना खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी. जहां स्कूली बच्चों के बीच दौड़ व जलेबी दौड़ करायी गयी, जिसमें विजेता को सम्मानित किया गया. वहीं ,इसमें हिस्सा लिये सभी बच्चों को भी पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
दुल्हिनबाजार सं / पेज 6
औचक निरीक्षण में गायब मिले अस्पताल कर्मी दुल्हिनबाजार. प्रखंड प्रमुख अरुण यादव ने मंगलवार को दुल्हिनबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां ग्यारह बजे तक कई कर्मचारी गायब पाये गये. इस दौरान उन्होंने लेखापाल समेत छह कर्मचारियों के वेतन में कटौती का निर्देश दिया. इनमें अचि सहायक रामदयाल चौधरी, बीएचएम राम नारायण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement