35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडारक की खबर सं/ पेज 6

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी पंडारक . माघी पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने मोक्ष की कामना को लेकर गंगा में डुबकी लगायी. इसके बाद लोगों ने पंडारक स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर पर जल अर्पण कर पूजा- अर्चना की. नुक्कड़ नाटक में दिखा ‘बनाइये खाना परोसिये प्यार’पंडारक . भारत […]

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी पंडारक . माघी पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने मोक्ष की कामना को लेकर गंगा में डुबकी लगायी. इसके बाद लोगों ने पंडारक स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर पर जल अर्पण कर पूजा- अर्चना की. नुक्कड़ नाटक में दिखा ‘बनाइये खाना परोसिये प्यार’पंडारक . भारत गैस कंपनी ने मंगलवार को पंडारक प्रखंड के विभा भारत गैस ग्रामीण एजेंसी के प्रांगण में उपभोक्ताओं के बीच ईंधन बचत करने की जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘बनाइये खाना परोसिये प्यार’ का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने नाटक के माध्यम से खाना पकाने में कुकर का प्रयोग, गैस उपयोग के दौरान अपनाये जानेवाले सुरक्षा मापदंडों आदि के बारे में विस्तार से गीत व संवाद के माध्यम से बताया. इस दौरान उपभोक्ताओं से पूछे गये सुरक्षा संबंधी प्रश्न का सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया. कलाकारों में रिमझिम शर्मा, भोला, सोनू कुमार, पायल कुमारी, मिथलेश सिंह, विद्या भूषण व रवि शंकर शामिल थे.चोरी के लोहा व अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार पंडारक . थाना क्षेत्र के परसावां रोड पर पुलिस ने चोरी के लोहा प्लेट व अवैध हथियार के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया. इस दौरान तीन-चार चोर भागने में सफल हो गये. घटना मंगलवार की शाम की बतायी जाती है. बरामद लोहा प्लेट एनटीपीसी प्रोजेक्ट से चुराया गया था. पकड़े गये दो चोरों में से अवधेश कुमार (पंचमहला बिंद टोली-पंडारक ) के पास से पुलिस ने लोडेड देसी पिस्तौल तथा चार कारतूस बरामद किया, जबकि उसका साथी गौतम कुमार बाढ़ थाना के जमुनीचक गांव का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें