संवाददाता,पटनाबिहार महिला उद्योग संघ का पांच दिवसीय मेला 19 से 23 फरवरी तक चलेगा. यह मेला सिन्हा लाइब्रेरी कैंपस में आयोजित होगा और इसमें 140 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें बिहार समेत 17 राज्यों की महिला उद्यमियों द्वारा लायी गयी लोक कला से जुड़ी हैंडीक्रॉफ्ट वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी लगेगी. मेले का आकर्षण मुंबई व गुजरात से आयी महिला उद्यमियों के स्टॉल होंगे. इनसे पारंपरिक क लाकृतियां व परिधान खास रूप से मंगाये गये हैं. मंुबई की शेफ द्वारा बनाये गये लजीज व्यंजनों के साथ बिहारी फूड के भी स्टॉल लगेंगे. बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष पुष्पा चोपड़ा ने बताया कि इस वर्ष मेले में महिलाओं को बाजार से जोड़ने का काम किया जायेगा. मेले में आयी महिलाओं को ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था की जायेगी ताकि वे उद्योग से जुड़ सकें. इन महिलाओं की वस्तुओं को बाजार मिल सके, इसके लिए उन्हें अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों से भी जोड़ा जायेगा.मेले में महिला उद्यमियों को रोजगार संबंधी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए प्रतिदिन नाबार्ड व अन्य सरकारी विभागों के लोगों को बुलाया जायेगा, जो महिलाओं को उद्योग और ऋण संबंधी जानकारी देंगे.
BREAKING NEWS
महिला उद्योग संघ का मेला 19 से
संवाददाता,पटनाबिहार महिला उद्योग संघ का पांच दिवसीय मेला 19 से 23 फरवरी तक चलेगा. यह मेला सिन्हा लाइब्रेरी कैंपस में आयोजित होगा और इसमें 140 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें बिहार समेत 17 राज्यों की महिला उद्यमियों द्वारा लायी गयी लोक कला से जुड़ी हैंडीक्रॉफ्ट वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी लगेगी. मेले का आकर्षण मुंबई व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement