35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक जाम में फंसे जज, तो अफसरों ने कहा-सॉरी सर

पटना : सोमवार को राजधानी के ट्रैफिक जाम में पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह भी फंस गये. कोर्ट जाने के समय उनकी गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गयी, जिसके कारण उन्हें निर्धारित समय से 15 मिनट देर से कोर्ट पहुंचना पड़ा. नाराज जज साहब ने तुरंत अफसरों को तलब किया. प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, […]

पटना : सोमवार को राजधानी के ट्रैफिक जाम में पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह भी फंस गये. कोर्ट जाने के समय उनकी गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गयी, जिसके कारण उन्हें निर्धारित समय से 15 मिनट देर से कोर्ट पहुंचना पड़ा. नाराज जज साहब ने तुरंत अफसरों को तलब किया. प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, सीनियर एसपी, ट्रैफिक एसपी सबके सब दौड़े-दौड़े हाइकोर्ट पहुंचे.
सबने सफाई दी. जज साहब ने फटकारा, तो अफसरों ने कहा, सॉरी सर, अब से ऐसा नहीं होगा. कारण पूछने पर अफसरों ने कहा कि चितकोहरा गोलंबर पर जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम निर्धारित था. इस कारण गोलंबर के आसपास जाम की स्थिति बन गयी थी.
न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह पुलिस कॉलोनी स्थित अपने निजी आवास में रहते हैं. सोमवार के दिन उनका 10.15 मिनट पर कोर्ट निर्धारित था. प्रतिदिन की तरह वह अपने आवास से निर्धारित समय पर कोर्ट के लिए निकले.
चितकोहरा गोलंबर पर जब उनकी गाड़ी पहुंची, तो वहां दर्जनों वाहनों का काफिला जमा था. गाड़ियों के अस्त-व्यस्त तरीके से लगे होने के कारण जज साहब की गाड़ी आगे नहीं निकल सकी. भीड़ होने के बावजूद वहां कोई ट्रैफिक सिपाही या पुलिस नहीं दिखी.
इस दौरान करीब 15 मिनट तक जज साहब की गाड़ी भीड़ में फंसी रही. भीड़ हटने पर जब जज साहब कोर्ट पहुंचे, तब तक 15 मिनट की देर हो चुकी थी. उन्होंने अधिकारियों को बुलाया, तो अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की. जज साहब ने पूछा कि जब गोलंबर पर माल्यार्पण का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, तो पहले ही हमलोगों को या हाइकोर्ट प्रशासन को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गयी.
इस पर अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि अब से इस तरह की गलतियां नहीं होंगी. जिस दिन सड़क बाधित होने की सूचना होगी, हाइकोर्ट प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया जायेगा. इसके साथ ही अखबारों के माध्यम से आम लोगों को भी संबंधित इलाके में भीड़ होने की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी जायेगी.
गौरतलब है कि शहीद जगदेव प्रसाद की दो फरवरी को 93 वीं जयंती समारोह के मौके पर चितकोहरा गोलंबर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्र्यापण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें