Advertisement
जेपी विवि के वीसी पर एफआइआर
पटना/छपरा (नगर) : जेपी विवि, छपरा में परीक्षा की कॉपी खरीदने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आयी है. इस मामले में निगरानी ने विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता, वित्तीय परामर्शी प्यारे मोहन सहाय, सप्लायर समेत विवि की परचेज कमेटी के तीन सदस्यों डॉ अनिता, डॉ अजित तिवारी और डॉ सरोज कुमार वर्मा पर […]
पटना/छपरा (नगर) : जेपी विवि, छपरा में परीक्षा की कॉपी खरीदने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आयी है. इस मामले में निगरानी ने विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता, वित्तीय परामर्शी प्यारे मोहन सहाय, सप्लायर समेत विवि की परचेज कमेटी के तीन सदस्यों डॉ अनिता, डॉ अजित तिवारी और डॉ सरोज कुमार वर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इन पर विवि के दस्तावेजों में हेराफेरी करने, पद का गलत उपयोग, भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. निगरानी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद अब सरकार से आदेश मिलने पर इनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है.
कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता इलाहाबाद के रहनेवाले हैं. आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इलाहाबाद की एक कंपनी चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड (सीयूपीएल) को 1.44 करोड़ की कॉपियां सप्लाइ करने का ठेका बिना टेंडर के ही दे दिया था, जबकि विवि में परीक्षा के लिए पहले से पर्याप्त संख्या में कॉपियां मौजूद थीं. आरएसए नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने इसकी शिकायत की थी.
इसकी निगरानी में चल रही है. मामला सही पाये जाने के बाद निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.उधर, मगध विश्वविद्यालय में प्राचार्य नियुक्ति घोटाले के मामले में तत्कालीन वीसी प्रो अरुण कुमार समेत 14 अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. इस मामले में निगरानी ने छानबीन तेज कर दी है. शनिवार को निगरानी की एक टीम प्रो अरुण कुमार के पटना में नेहरू नगर स्थित आवास पर जाकर इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement