आरा . भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के चौरस्ता-बेलवनिया पथ पर टेघड़ा गांव के समीप सोमवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने एक मैजिक गाड़ी पर हमला कर दो लोगों को गोली मार दी, जिससे गाड़ी चालक की मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर दो-तीन की संख्या में थे, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे. घायल युवक को चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक लाल रंग की मैजिक गाड़ी बिहिया रेलवे स्टेशन से एक पैंसेजर को लेकर बाड़ागांव जा रही थी. उसी क्रम में तेघड़ा गांव के समीप मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो गोली लगने से गाड़ी के चालक शैलेश राय (30) की मौत हो गयी, जबकि उस पर सवार मुन्ना राय (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीरावस्था को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक शैलेश राय बिहिया थाना क्षेत्र के बाड़ा निवासी भुवनेश्वर राय का पुत्र बताया जाता है, जबकि लक्ष्मण राय का पुत्र मुन्ना राय हैदराबाद से नौकरी कर वापस घर लौट रहा था. मैजिक गाड़ी उसे लाने के लिए बिहिया स्टेशन गयी हुई थी. घटना स्थल पर थानाध्यक्ष एसके दूबे पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं.
BREAKING NEWS
भोजपुर में दो को गोली मारी एक की मौत, दूसरा घायल
आरा . भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के चौरस्ता-बेलवनिया पथ पर टेघड़ा गांव के समीप सोमवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने एक मैजिक गाड़ी पर हमला कर दो लोगों को गोली मार दी, जिससे गाड़ी चालक की मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement