17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोलासेवक की मौत पर आश्रितों को मिलेगा 36 महीने का वेतन

नौकरी के दौरान जान जाने पर जीवन भत्ता देने की तैयारी पटना : टोला सेवकों की मौत यदि उनके सेवा काल में हो जाती है,तो आश्रितों को 36 महीने का वेतन मिलेगा. शिक्षा विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है. प्रस्ताव पर पहले वित्त और कार्मिक विभाग से सहमति लेनी होगी. उसके बाद कैबिनेट […]

नौकरी के दौरान जान जाने पर जीवन भत्ता देने की तैयारी
पटना : टोला सेवकों की मौत यदि उनके सेवा काल में हो जाती है,तो आश्रितों को 36 महीने का वेतन मिलेगा. शिक्षा विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है. प्रस्ताव पर पहले वित्त और कार्मिक विभाग से सहमति लेनी होगी. उसके बाद कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी.
सूत्रों की मानें तो टोला सेवक या तालिमी मरकज की अगर किसी दुर्घटना या फिर किसी कारण से मौत होती है,तो परिजनों को जीवन भत्ता के रूप में तीन साल का वेतन दिया जायेगा. फिलहाल सूबे में करीब 20 हजार टोला सेवक और 10 हजार तालिमी मरकज काम कर रहे हैं. उन्हें हर महीने 5000 रुपये मानदेय के रूप में दिये जा रहे हैं. सरकार ने दो हजार रुपये एक मुश्त इसमें वृद्धि की है, लेकिन फिलहाल इसका लाभ नहीं मिल रहा है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो दो बार प्रस्ताव वित्त विभाग में भेजा गया, लेकिन वहां से लौटा दिया गया. इसके बाद प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने मुख्य सचिव को भेज दिया है.
खुशखबरी-2
सात शहरों में कल से लगेगा नियोजन मेला
पटना. श्रम संसाधन विभाग ने फरवरी में आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेलों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. बांका में तीन फरवरी,कैमूर में 13 फरवरी, छपरा में 15 फरवरी, मोतिहारी में 16 फरवरी, बेगूसराय में 20 फरवरी, मुजफ्फरपुर में 21 फरवरी व सीतामढ़ी में 23 फरवरी को नियोजन मेला लगेगा. श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि नियोजन मेले में निजी क्षेत्र की ही रिक्तियां रहेंगी. जो भी नियोजन मेला में शामिल होंगे. उनका निबंधन किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. मेले में प्रवेश बिल्कुल मुफ्त होगा.
सुलतानगंज, अरवल व डेहरी में बनेंगे बस स्टैंड
पटना. नगर विकास विभाग ने तीन नगरपालिकाओं में बस स्टैंड निर्माण की मंजूरी दी है. इसके लिए नौ करोड़ 76 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि नागरिक सुविधाओं से युक्त शहरों में बस पड़ाव का निर्माण हो. पुराने स्टैंड में सफाई और अन्य नागरिक सुविधाएं समुचित नहीं हैं. विभाग ने जनवरी में सुलतानगंज, डेहरी व अरवल शहरों में बस स्टैंड के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी है. नगर पर्षद सुलतानगंज में बस स्टैंड के निर्माण के लिए दो करोड़ 81 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
इनमें वित्तीय वर्ष के लिए दो करोड़ रुपये तत्काल स्वीकृत किये गये हैं. इसी तरह से नगर पर्षद डेहरी डालमियानगर में बस स्टैंड निर्माण के लिए दो करोड़ 95 लाख की स्वीकृति देते हुए दो करोड़ रुपये दिये गये हैं. अरवल में बस स्टैंड के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है, जिनमें दो करोड़ रुपये तत्काल स्वीकृत किये गये हैं. अब इन शहरों के बस पड़ाव के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें