Advertisement
महंगा हुआ गांधी मैदान बुक कराना
जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति ने लगायी मुहर, नयी दरें लागू रविशंकर उपाध्याय पटना : यदि आप किसी कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान बुक कराना चाहते हैं, तो अब आपको दोगुना पैसा देना होगा. व्यावसायिक, गैर व्यावसायिक, धार्मिक के साथ राजनैतिक कार्यो के लिए मैदान की बुकिंग कराने पर अब दोगुनी […]
जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति ने लगायी मुहर, नयी दरें लागू
रविशंकर उपाध्याय
पटना : यदि आप किसी कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान बुक कराना चाहते हैं, तो अब आपको दोगुना पैसा देना होगा. व्यावसायिक, गैर व्यावसायिक, धार्मिक के साथ राजनैतिक कार्यो के लिए मैदान की बुकिंग कराने पर अब दोगुनी राशि देनी होगी. जमानत राशि के साथ ही मुख्य दर और साफ-सफाई के शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है.
डीएम अभय कुमार सिंह के प्रस्ताव पर मैदान का रखरखाव करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में बनायी गयी श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति ने विचार किया और मंजूरी दे दी. मैदान के देखरेख के लिए नियुक्त किये गये विशेष अधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि नयी दर लागू कर दी गयी है. अब बुकिंग के लिए लोगों को नयी राशि जमा करनी होगी.
अब चुकानी होगी दोगुनी राशि
चुनावी साल में मैदान के किराये में दोगुनी बढ़ोतरी होने से प्रशासन को काफी अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. यदि कोई राजनैतिक दल पूरा मैदान एक दिन के लिए बुक कराना चाहे, तो उसे 20 हजार रुपये प्रति दिन देने होते थे, लेकिन अब 40 हजार रुपये प्रति दिन की दर से चुकाने होंगे.
मैदान के आंशिक भाग को बुक कराने के लिए 10 हजार रुपये प्रति दिन चुकाना होता था, जिसे अब 20 हजार रुपये प्रति दिन कर दिया गया है. यदि जमानत राशि की बात करें, तो पहले पांच हजार जमा कराने होते थे, जो अब 10 हजार रुपये हो गये हैं. मैदान के सफाई मद में 5000 रुपये देने होते थे, जो अब 10 हजार रुपये हो गये. एक नजर में देखा जाये, तो पहले पूरा मैदान बुक कराने पर 30 हजार का खर्च आता था, जो अब 60 हजार रुपये हो गया है.
धार्मिक आयोजन
पहले अब
पूरा मैदान 10 हजार/दिन 25 हजार/दिन
आंशिक भाग 5 हजार/दिन 15 हजार/दिन जमानत 5000 रुपये 10 हजार रुपये
सफाई 2500 रुपये 10 हजार रुपये
राजनैतिक कार्यक्रम
पहले अब
पूरा मैदान 20 हजार/दिन 40 हजार/दिन
आंशिक भाग 10 हजार/दिन 20 हजार/दिन
जमानत 5000 रुपये 10 हजार रुपये
सफाई 5000 रुपये 10 हजार रुपये
व्यावसायिक किराया
पहले अब
दर 67 पैसे वर्ग फुट/दिन एक रुपये वर्ग फुट/दिन
जमानत 20 हजार रुपये 40 हजार रुपये
सफाई 5 पैसा/वर्ग फुट 25 पैसा/वर्ग फुट
गैर व्यावसायिक किराया
पहले अब
दर 6 पैसा वर्ग फुट/दिन 15 पैसा वर्ग फुट/दिन
जमानत 10 हजार 15 हजार
सफाई 5 पैसा/वर्ग फुट 25 पैसा/वर्ग फुट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement