Advertisement
सात हजार परिवारों को नहीं मिला राशन कार्ड
कुव्यवस्था : दीघा-मैनपुरा के लोगों को नहीं मिल रहा राशन मुखिया की आपसी लड़ाई, कार्ड में त्रुटि व एजेंसी की मनमानी से पैदा हुआ संकट पटना : पटना सदर अनुमंडल के दीघा-मैनपुरा इलाके के लगभग सात हजार परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिला है. आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरण की ठीक तरह से मॉनीटरिंग […]
कुव्यवस्था : दीघा-मैनपुरा के लोगों को नहीं मिल रहा राशन
मुखिया की आपसी लड़ाई, कार्ड में त्रुटि व एजेंसी की मनमानी से पैदा हुआ संकट
पटना : पटना सदर अनुमंडल के दीघा-मैनपुरा इलाके के लगभग सात हजार परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिला है. आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरण की ठीक तरह से मॉनीटरिंग नहीं होने और कार्ड निर्माण एजेंसी के उदासीनता के कारण यह समस्या हुई और इस वजह से हजारों परिवार राशन से वंचित हैं.
इस इलाके के पांच पंचायतों के नये आवेदकों को आवेदन किये 11 महीने से ज्यादा हो गये हैं, लेकिन कई कारणों से राशन कार्ड नहीं वितरित किया जा सका है. जब प्रभात खबर ने इस मुद्दे की पड़ताल की, तो पता चला कि मुखिया की आपसी लड़ाई, कार्ड में त्रुटि और कुछ कार्ड एजेंसी द्वारा नहीं बनाने के कारण हजारों परिवार को दिक्कत हो रही है. अभी लगभग 3000 कार्ड प्रखंड कार्यालय में ही पड़े हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) ने जब बांटना चाहा तो मुखियाओं ने कहा कि सभी कार्ड आये तभी बांटे जाएं, कम कार्ड वितरण के कारण लड़ाई हो जायेगी. इसके बाद कार्ड वितरण का काम ठप पड़ गया.
पनाश इन्फोटेक को दिया गया था काम
जानकारी के अनुसार कार्ड निर्माण का काम पनाश इन्फोटेक नामक कंपनी को दिया गया था. एजेंसी को इस इलाके के कुल 6500 परिवारों का कार्ड बनाने के लिए दिया गया था, लेकिन इसमें से कंपनी की ओर से 3000 कार्ड का ही निर्माण किया गया. एजेंसी के लोगों ने लेटलतीफी के कई कारण बताये. इसके बाद अधिकारियों ने एजेंसी को शो-कॉज किया है.
इसके पहले भी पटना अनुभाजन क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारियों को कार्ड वितरण के लिए सौंपा गया था तो यह प्रक्रिया सरकारी लेटलतीफी की भेंट चढ़ गयी थी. आपूर्ति विभाग अपनी जिम्मेदावारी से हाथ खड़े करते हुए कहा था कि उन्होंने कार्ड तो पदाधिकारियों को सौंप दिया है, अब उनकी जिम्मेवारी है कि वे सबको कार्ड वितरित कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement