Advertisement
क्रिकेट खेलने को लेकर फायरिंग
चार के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी फायरिंग से अफरा-तफरी, खोखा बरामद पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा जलवा टोली मुहल्ले में रविवार की दोपहर क्रिकेट खेलने के दरम्यान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. तू-तू-मैं- मैं से आरंभ हुए विवाद का सिलसिला मारपीट में बदल गया. दोनों ओर से मारपीट की घटना […]
चार के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
फायरिंग से अफरा-तफरी, खोखा बरामद
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा जलवा टोली मुहल्ले में रविवार की दोपहर क्रिकेट खेलने के दरम्यान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. तू-तू-मैं- मैं से आरंभ हुए विवाद का सिलसिला मारपीट में बदल गया. दोनों ओर से मारपीट की घटना घटी. इस घटना के बाद शाम में बदमाशों ने घर के बाहर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बताया कि जलवा टोली में रहनेवाले मो नुरुउद्दीन ने मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि उसका बेटा और मुहल्ले के युवक घर के सामने स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दरम्यान चल रहे मैच में विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना के बीतने के बाद शाम को एक पक्ष के युवकों की टोली उसके घर पर चढ़ गयी और फायरिंग करते हुए गाली-गलौज की.
फायरिंग से मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. फायरिंग के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल पर से एक खोखा भी बरामद किया. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मो बेलाल,नसीम, मो कादिर और रसीद को नामजद बनाया गया है. दर्ज मामले में छानबीन चल रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement