Advertisement
किशोरी पर फेंका तेजाब
आरोपित पड़ोसन गिरफ्तार जमीन विवाद में हुई घटना बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास के समीप राघोपुर गांव में महिला ने बगल कीकिशोरी पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. घटना रविवार की है. तेजाब से घायल हुई किशोरी बिंदु कुमारी (15 वर्ष) को उपचार हेतु स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. जहां […]
आरोपित पड़ोसन गिरफ्तार
जमीन विवाद में हुई घटना
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास के समीप राघोपुर गांव में महिला ने बगल कीकिशोरी पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. घटना रविवार की है. तेजाब से घायल हुई किशोरी बिंदु कुमारी (15 वर्ष) को उपचार हेतु स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है.
जानकारी के अनुसार राघोपुर गांव की रणजीत कुमार की पत्नी कारी यादव उर्फ सोनम यादव ने अपनी छत के ऊपर से तेजाब फेंक कर बिंदु कुमारी को जख्मी कर दिया. पीड़िता उस समय चापाकल पर पानी भर रही थी. पीड़िता के दादा रामनंदन यादव ने बताया कि तेजाब बच्ची के चेहरे पर नहीं गिरा, अन्यथा उसका जीवन ही बेकार हो जाता. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रामानंदन यादव एवं रणजीत कुमार के बीच जमीन विवाद को लेकर कई बार लड़ाई-झगड़ा हो चुका है. इसी विवाद में कारी देवी ने बिंदु के ऊपर तेजाब फेंक दिया.
पीड़िता के दादा रामनंदन ने इस संबंध में थाने कारी देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित कारी देवी को गिरफ्तार कर लिया . बिंदु कुमारी का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि तेजाब उसके हाथ एवं शरीर पर गिरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement