लुटेरों ने खैरा के बीडीओ से लैपटॉप, नकद व मोबाइल लूटे सिकंदरा. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर रांहन गांव के समीप शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने दर्जन भर वाहनों से जम कर लूटपाट की. इस दौरान जमुई से नवादा जा रहे खैरा प्रखंड के बीडीओ स्नेहिल आनंद भी अपराधियों के चंगुल में फंस गये. लूटपाट के बाद अपराधी बीडीओ को गाड़ी से उतार उसी गाड़ी में सवार होकर भागने में सफल रहे. इस दौरान अपराधी एक अन्य बोलेरो को भी साथ लेते गये, जिसे पुलिस खैरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप से रविवार को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात 10 बजे 12-15 की संख्या में अपराधी सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर रांहन गांव के समीप सड़क पर बोल्डर लगा कर दर्जनों वाहनों से लूटपाट कर रहे थे, इसी दौरान अपने पिता के साथ किराये के सूमो पर सवार हो कर नवादा जा रहे खैरा प्रखंड के बीडीओ स्नेहिल आनंद भी अपराधियों के हत्थे चढ़ गये और अपराधियों ने उनका लैपटॉप, सरकारी मोबाइल समेत तीन मोबाइल व आठ हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में लूट के शिकार बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि सभी अपराधियों ने गमछा व मफलर से अपना चेहरा ढक रखा था.
BREAKING NEWS
सिकंदरा-जमुई मुख्य पथ पर दर्जनों वाहनों से लूटपाट
लुटेरों ने खैरा के बीडीओ से लैपटॉप, नकद व मोबाइल लूटे सिकंदरा. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर रांहन गांव के समीप शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने दर्जन भर वाहनों से जम कर लूटपाट की. इस दौरान जमुई से नवादा जा रहे खैरा प्रखंड के बीडीओ स्नेहिल आनंद भी अपराधियों के चंगुल में फंस गये. लूटपाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement