28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी की खबर / पेज 7

पटना-हटिया में महिला से छेड़खानी , गिरफ्तारमसौढ़ी . मसौढ़ी 8623 अप पटना-हटिया एक्सप्रेस के की जेनरल बोगी में बीते शनिवार की देर रात एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी करते हुए युवक को स्कार्ट पार्टी ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में स्कार्ट पार्टी ने आरोपित को तारेगना जीआरपी को सौंप दिया. तारेगना जीआरपी ने उसे […]

पटना-हटिया में महिला से छेड़खानी , गिरफ्तारमसौढ़ी . मसौढ़ी 8623 अप पटना-हटिया एक्सप्रेस के की जेनरल बोगी में बीते शनिवार की देर रात एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी करते हुए युवक को स्कार्ट पार्टी ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में स्कार्ट पार्टी ने आरोपित को तारेगना जीआरपी को सौंप दिया. तारेगना जीआरपी ने उसे रविवार को जहानाबाद जीआरपी को सौंप दिया. इस बाबत जीआरपी ने बताया कि शनिवार की रात जहानाबाद निवासी महिला अपने पति के साथ पटना-हटिया एक्सप्रेस कीजेनरल बोगी में सवार होकर पटना से जहानाबाद जा रहा था. इसी दौरान उसी बोगी में सवार स्थानीय थाना के महादेवपुर ग्रामवासी अमित कुमार ने महिला से छेड़खानी की. मौके पर पहुंची स्कार्ट पार्टी ने अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में महिला यात्री के पति ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आठ अवैध वेंडर बंदीमसौढ़ी . ट्रेनों में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत स्थानीय जीआरपी ने रविवार को पीजी रेल खंड के तारेगना स्टेशन पर 63246 डाउन पैसेंजर ट्रेन से आठ अवैध वेंडरो को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया. इन वेंडरों में थाना के पुरानी बाजार निवासी श्रवण कुमार, संघतपर के मुन्ना प्रसाद, श्रीनगर के रवींद्र कुमार, बैरमचक के अजय कुमार, नदौल स्टेशन के गुड्डू कुमार, धनरूआ थाना के बरनी निवासी छोटे दास, कोल्हाचक के वासो प्रसाद व जहानाबाद के मदारपुर ग्रामवासी रंजय कुमार शामिल हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें