23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद और खाद की कालाबारी को ले कर होगा विधान सभा मार्च : अश्विनी चौबे

किसानों की समस्याओं को ले कर हल्ला-बोल आंदोलन करेगी भाजपा मिली भगत का खेल चल रहा है सरकार और बिचौलियों के बीचसंवाददाता, पटना धान की खरीद और खाद की कालाबाजरी रोकने में राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ भाजपा हल्ला-बोल कार्यक्रम चलायेगी. विधान सभा के चालू सत्र के दौरान विभिन्न किसान संगठनों के साथ मिल […]

किसानों की समस्याओं को ले कर हल्ला-बोल आंदोलन करेगी भाजपा मिली भगत का खेल चल रहा है सरकार और बिचौलियों के बीचसंवाददाता, पटना धान की खरीद और खाद की कालाबाजरी रोकने में राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ भाजपा हल्ला-बोल कार्यक्रम चलायेगी. विधान सभा के चालू सत्र के दौरान विभिन्न किसान संगठनों के साथ मिल कर भाजपा विधान सभा का घेराव करेगी . उक्त घोषणा रविवार को सांसद अश्विनी चौबे ने की. वे पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण बिहार के किसान बदहाल हैं. किसान आत्म हत्या कर रहे हैं. 15 नवम्बर से सूबे में धान क्रय केंद्र खुलनेे थे, किंतु कहीं केंद्र नहीं खुले. किसानों को धान का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. किसानों को तीन किस्तों में डीजल अनुदान की राशि मिलनी थी, अभी तक मात्र एक ही किस्त की राशि मिली है. राशि मिली भी है, तो मात्र 20 प्रतिशत! किसान यूरिया की जबरदस्त किल्लत झेल रहे हैं. 300 रुपये बोरा के बजाय किसान कालाबाजारी में 500-600 रुपये बोरा यूरिया खरीद रहें हैं. पैक्सों में धान खरीद के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. मंेथा खेती के नाम पर भी किसानों को फूटी कौड़ी का अनुदान नहीं मिला है. एसएफसी के गोदामों में हजारो मीटरिक टन धान सड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और बिचौलियों के बीच मिली भगत का खेल चल रहा है. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य, विजय सिंह यादव, परशुराम चतुर्वेदी और मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट भी मौजूद थे. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें