मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों हुई घटनाओं के बारे में विस्तार से राज्यपाल को जानकारी दी . उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी जगहों पर त्वरित कार्रवाई की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ गिरफ्तारी तक हुई है. लापरवाही के मामले पर पुलिस प्रशासन पर भी कार्रवाई हुई है.
Advertisement
राज्यपाल से मिले सीएम, विधि व्यवस्था की दी जानकारी
पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. राजभवन में करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. हालांकि इसे राजभवन व मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच बिहार की विधि- व्यवस्था […]
पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. राजभवन में करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. हालांकि इसे राजभवन व मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच बिहार की विधि- व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई है.
साथ ही जिन जिलों में घटनाएं हुई हैं वहां आलाधिकारियों को भी ठीक से काम करने का अल्टीमेटम दिया गया है. राजभवन ने विधि- व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार से पहले ही रिपोर्ट मांगी थी और सरकार की ओर से भी रिपोर्ट राजभवन को दे दी गयी. राजभवन ने जिन बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी उन बिंदुओं पर जो तथ्य दिये गये उससे राजभवन के संतुष्ट नहीं होने की बात सामने आ रही थी. इस बीच शनिवार को दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल पटना पहुंचे. दरभंगा के समारोह में जाने को तैयार मुख्यमंत्री तत्काल राजभवन पहुंचे. 12.45 मिनट पर राज्यपाल से मिलने आये मांझी आधे घंटे तक उनके साथ रहे.
राजभवन ने मुजफ्फरपुर की घटना, आरा सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट, नालंदा में जदयू नेता की हत्या समेत रोहतास व सीवान में हुई घटना के बारे में विस्तार से रिपोर्ट मांगी थी. राज्यपाल ने कानून व्यवस्था की मॉनीटरिंग भी मुख्यमंत्री को अपने स्तर पर करने की सलाह भी दी थी. राजभवन को जवाब दिये जाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें मामले की जानकारी मीडिया से ही हुई है और इन मामलों पर जितनी त्वरित कार्रवाई होनी थी वह की गयी है. मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कई जिलों के एसपी को कड़े निर्देश भी दिये गये कि अगर वे ठीक से काम नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कोलकाता लौट गये.
विलय के लिए नीतीश लालू ही अधिकृत
जदयू-राजद समेत छह दलों के विलय पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. शनिवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं और ही उनका कहना उचित होगा. विलय को लेकर जदयू की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अधिकृत हैं. नीतीश व लालू प्रसाद ही बता सकते हैं. उधर, परिवहन मंत्री ने कहा कि विलय जरूरी है. अगर विलय नहीं होगा तो दिक्कत हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement