– मेयर पर रंगदारी की प्राथमिकी का मामला संवाददाता, पटना मेयर अफजल इमाम ने अपने ऊपर लगे रंगदारी के आरोप को झूठा व बेबुनियाद बताते हुए पुलिस महानिदेशक से जांच कराने का आग्रह किया है. अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि दानिश आबदीन ने गलत आरोप लगाया है. बहादुरपुर पुलिस ने बिना जांच किये ही प्राथमिकी दर्ज कर ली, जो आश्चर्यजनक है. प्राथमिकी में जिस सीसीटीवी फुटेज की बात कही गयी है, उसी रास्ते से वह हमेशा अपने आवास पर आया-जाया करते हैं. दानिश ने ऐसे मुकदमे पहले भी पूर्व आयुक्त केपी रमैया, हाजी मुहम्मद तैय्यब, वादी अली, मो शेरू मियां व उनके परिजनों पर लगाया था. मेयर ने बताया है कि दानिश व विद्या देवी के बीच चल रहा भूमि विवाद काफी पुराना है. स्कूल संचालक दानिश आबदीन द्वारा मेयर अफजल इमाम व अन्य पर लगाये गये रंगदारी के आरोप के बाद बहादुरपुर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पटना सिटी के डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. स्कूल संचालक ने दावा किया है कि उनके पास रंगदारी मांगने के तमाम साक्ष्य हैं. वहीं पटना सिटी के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि दानिश ने बहादुरपुर थाने में 26 जनवरी को मेयर व अन्य पर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास व निर्माण करने के एवज में 30 लाख की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
BREAKING NEWS
मेयर का डीजीपी से जांच का आग्रह, बहादुरपुर पुलिस पर उठाया सवाल
– मेयर पर रंगदारी की प्राथमिकी का मामला संवाददाता, पटना मेयर अफजल इमाम ने अपने ऊपर लगे रंगदारी के आरोप को झूठा व बेबुनियाद बताते हुए पुलिस महानिदेशक से जांच कराने का आग्रह किया है. अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि दानिश आबदीन ने गलत आरोप लगाया है. बहादुरपुर पुलिस ने बिना जांच किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement