संवाददाता, पटना.बिहार पावर इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन ने बिहार की एकमात्र बरौनी थर्मल पावर स्टेशन को एनटीपीसी के हवाले किये जाने की साजिश का विरोध किया है. साथ ही पेसू के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की है. पेसा के महासचिव अश्विनी कुमार ने सीएम जीतन राम मांझी को पत्र लिख कर अविलंब हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया कि राज्य को बिजली उत्पादन में शून्य बना कर महंगी बिजली खरीदने का षड्यंत्र कर जनता के साथ अन्याय करने की साजिश रची जा रही है. बिजली कंपनी द्वारा पीक लोड के समय निजी कंपनियों से छह से दस रुपये तक महंगी बिजली खरीद की जाती है, जबकि केंद्रीय उपक्रम तालचर व अन्य उत्पादन केंद्र से दो रुपये नौ पैसे से तीन रुपये बिजली छोड़ी जा रही है. मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन को एनटीपीसी के हवाले कर दिया गया. अब बरौनी थर्मल पावर स्टेशन को निजी हाथ में सौंपने की तैयारी चल रही है. सीएम को लिखे पत्र में कहा गया कि समय से री स्टेार व मेंटेनेंस हुआ होता 1429 करोड़ उत्पादन व स्थापना से बचत होता. बिजली कंपनी द्वारा निजी कंपनी को लूट का अवसर दिया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि बिजली सुधार के लिए सरकार जो प्रयास कर रही है, वे सभी घोटाले का पर्याय बनता जा रहा है. मुजफ्फरपुर, भागलपुर व गया को फ्रेंचाइजी पर देने का हश्र सबके सामने है. इसके बाद भी पेसू को निजी हाथ में देने की तैयारी चल रही है. सीएम से बीटीपीएस को अपने पास रखने, एमटीपीसी को एनटीपीसी से लेने, मुजफ्फरपुर, भागलपुर व गया से फ्रेंचाइजी वापस लेने का अनुरोध किया है.
BREAKING NEWS
पेसा ने बीटीपीएस को एनटीपीसी के हवाले व पेसू के निजीकरण पर रोक लगानेकी सीएम से की मांग
संवाददाता, पटना.बिहार पावर इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन ने बिहार की एकमात्र बरौनी थर्मल पावर स्टेशन को एनटीपीसी के हवाले किये जाने की साजिश का विरोध किया है. साथ ही पेसू के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की है. पेसा के महासचिव अश्विनी कुमार ने सीएम जीतन राम मांझी को पत्र लिख कर अविलंब हस्तक्षेप करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement