पटना में जुटेंगे राज्य भर से हजारों बच्चेकल से आवासीय प्रशिक्षण की भी शुरुआतसंवाददाता, पटनाराज्य स्तरीय प्रतियोगिता ‘तरंग’ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शनिवार को बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में छात्राएं कार्यक्रम की तैयारी करती दिखीं. सैंकड़ों की तादाद में लड़कियां एक ताल पर नृत्य की तैयारी करने में जुटी थीं. वहीं, ट्रेनर म्यूजिक के साथ लड़कियों को रिहर्सल करा रहे हैं. मोइनुल हक स्टेडियम में होनेवाले पांच दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी अभी से की जा रही है. स्पोर्ट्स थीम पर आधारित स्टेज की आकर्षक सजावट की जानी है. फाइनल तैयारी दो सेसभी जिलों से करीब तीन हजार बच्चे तरंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गये हैं. इन बच्चों को दो से पांच फरवरी तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद ये बच्चे आठ फरवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पटना पहंुचेंगें, जहां नौ फरवरी को शाम चार बजे शिक्षा मंत्री द्वारा तंरग प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. दिसंबर से दी जा रही ट्रेनिंग कस्तूरबा बालिका विद्यालय से लेकर रेनबो होम तक के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. बिहार के सभी जिलों में 100 दिवसीय ट्रेनिंग के जरिये लगभग 10 हजार से अधिक छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग दी गयी है. ट्रेनर बबीता ने बताया कि अब तक लगभग पांच हजार लड़कियों को कराटे की ट्रेनिंग दे गयी है. बिहार के सभी जिलों में कराटे ट्रेनरों के जरिये ट्रेनिंग दी गयी है. तरंग के जरिये बिहार की बेटियां कराटे का प्रदर्शन करेंगी. साथ ही एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी दौड़ के अलावा संगीत नृत्य, क्विज व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
‘तरंग’ की तैयारी अंतिम दौर में
पटना में जुटेंगे राज्य भर से हजारों बच्चेकल से आवासीय प्रशिक्षण की भी शुरुआतसंवाददाता, पटनाराज्य स्तरीय प्रतियोगिता ‘तरंग’ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शनिवार को बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में छात्राएं कार्यक्रम की तैयारी करती दिखीं. सैंकड़ों की तादाद में लड़कियां एक ताल पर नृत्य की तैयारी करने में जुटी थीं. वहीं, ट्रेनर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement